14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद अकेला Kallu हुए शालिनी के अदाओं पर फिदा, जबरदस्त लग रही दोनों की जोड़ी

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. उनकी फिल्में और गाने, रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं.

अरविंद अकेला कल्लू (Kallu) आज शुद्ध भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाते रहते हैं. उनका एक और गाना आया है, जिसका टाइटल ‘झुलुनिया तार दबाई के’ है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने ही गाया है और इसमे उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है.गाने में उनके साथ एक्ट्रेस शालिनी यादव नजर आ रही हैं.इस गाने का लिरिक्स श्याम जी यादव ने दिया है. गाने में संगीत गौरव रोशन ने दिया है. इस गाने की कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने की है.

शालिनी लग रही बहुत सुंदर!

शालिनी ने कल्लू के साथ ये चॉकलेटी स्टोरी में जबरदस्त काम किया है.शालिनी महाराष्ट्रियन साड़ी में शानदार डांस कर रही हैं.शालिनी पर महाराष्ट्रियन नाथ बहुत लाजवाब लग रही है.शालिनी पर महाराष्ट्रियन नाथ बहुत लाजवाब लग रही है.दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है.इसे रिलीज हुए कुछ घंटे ही हुए हैं लेकिन ये पहले से ही काफी व्यूज आ गए हैं.

गाने के वीडियो को लोग लगातर देख रहे हैं.इसमें शालिनी की अदाओं पर कल्लू घायल हो रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया है.

शालिनी का और गाना हो रहा वायरल

शालिनी के हाल में एक और म्यूजिक वीडियो बहुत फेमस हुआ है.इसमें वो पवन सिंह के साथ नज़र आ रही है. 4 दिन पहले ही आई ये वीडियो, जिसने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर गर्दा मचा दिया है.यूट्यूब पर गाने को 5.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर भी इस गाने को खुद सारा प्यार मिल रहा है.

Also Read- लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद रिलीज हुआ Pawan Singh का पहला गाना, शालिनी यादव हैं साथ!

Also Read- टिक-टॉक से फेमस हुईं ये Bhojpuri actress, आज हैं सबसे पॉपुलर

Also Read- Ankush Raja देंगे महिलाओं को हक, शालिनी यादव बदलेगी जमाना!

Also Read- Bhojpuri Song :जलजीरा चटाने आ गए हैं सुपरस्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज, गर्मी में सुनिए मस्त गाना!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें