Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मामले में अरविंद केजरीवाल ने की CBI जांच की मांग, कर्लीज रेस्टोरेंट सील
Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई जांच की मांग की है. इधर गोवा सीएम प्रमोद सांवत ने कर्लीज रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. बता दें कि यह वही रेस्टोरेंट है, जहां पर सोनाली फोगाट को सुधीर और सुखविंदर ने ड्रग्स दिया था.
Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी (BJP) नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर मामले में हर दिन कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. अब गोवा सरकार ने एक्शन लेते हुए कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlie Restaurant) को सील कर दिया है. इस बात की जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने खुद दी. आपको बता दें कि ये वही रेस्टोरेंट है, जहां पर सोनाली फोगाट को सुधीर संगवान और सुखविंदर ने ड्रग्स का ओवर डोज दिया था.
अरविंद केजरीवाल ने की सीबीआई जांच की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने का आदेश दिया जाए. केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फोगाट के फार्महाउस पर भी गए और उनकी मौत पर दुख जताया. दोनों नेताओं ने फोगाट के रिश्तेदार कुलदीप फोगाट से बात की.
सोनाली फोगाट के परिवार जांच से संतुष्ट नहीं
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिवार के सदस्य जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं इस मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि मामले को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा कि जांच में कई तरह के संदेह सामने आ रहे हैं.
Also Read: सोनाली फोगाट केस में सनसनीखेज खुलासा, सुधीर सांगवान के पास था लॉकर का पासवर्ड, जानबूझकर किया गुमराह
गोवा का कर्लीज रेस्तरां सील
उन्होंने कहा कि गोवा और हरियाणा में भाजपा की सरकार है और सीबीआई जांच का आदेश देना मुश्किल नहीं है. फोगाट के परिवार के सदस्य पहले से ही सीबीआई जांच के लिए दबाव बना रहे हैं. फोगाट की गोवा पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई थी. फोगाट और उनके साथियों ने 22 अगस्त की रात को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में पार्टी की थी. फोगाट को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. गोवा पुलिस ने फोगाट के दो सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है. (भाषा)