21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पक्ष में आये महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, NCB पर लगाये ये आरोप

Aryan Khan Drug Case: नवाब मलिक ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक साजिश है, जिसमें आर्यन खान के जरिये शाहरुख खान को फंसाने की कोशिश की जा रही है.

मुंबई: मुंबई के समुद्र में क्रूज ड्रग्स पार्टी से बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के एक मंत्री उनके बचाव में उतर आये हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी गलत है.

नवाब मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि शाहरुख खान को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीना से क्राइम रिपोर्टर यह रिपोर्ट दे रहे थे कि अब निशाने पर अभिनेता शाहरुख खान हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक साजिश है, जिसमें आर्यन खान के जरिये शाहरुख खान को फंसाने की कोशिश की जा रही है.

बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट कराया. टेस्ट के बाद उसे एनसीबी के कार्यालय लाया गया. आर्यन खान से एनसीबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एनसीबी ने जब पूछताछ शुरू की, तो शाहरुख खान के शहजादे आर्यन खान फूट-फूटकर रोने लगे. कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से भी इंकार कर दिया था.

Also Read: दबंग NCB ऑफिसर हैं शाहरुख के ‘नशेड़ी’ बेटे को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े

नवाब मलिक ने दावा किया है कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर जब रेड पड़ी, तो एनसीबी की टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता भी थे. उन्होंने इस रेड को ही फेक करार दे दिया है.

एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मुंबई-गोवा क्रूज शिप से कोई ड्रग बरामद नहीं हुआ था. उन्होंने इशारों में कहा कि शाहरुख खान के बेटे को फंसाने में बीजेपी के नेता का हाथ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सिर्फ कुछ लोगों को फंसाने के मकसद से रेड की गयी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें