Aryan Khan: गरबा डांस करते हुए इस लड़के को आर्यन खान समझ बैठे फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Aryan Khan Video: आर्यन खान के हमशक्ल का नाम बनी राजपूत है. वीडियो में बनी को एक इवेंट में गरबा खेलते और अपने शानदार मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. सफेद टी-शर्ट और मैचिंग पैंट पहने वह SRK के बेटे आर्यन खान से मिलते जुलते से लग रहे हैं.

By Budhmani Minj | October 20, 2022 3:17 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) टिनसेलटाउन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. उनके तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहते हैं. आर्यन एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आर्यन अपने हॉट लुक्स और रॉयल पर्सनालिटी की वजह से ग्लैमर की दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं. अब उनके हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

आर्यन खान के हमशक्ल का नाम बनी राजपूत है

आर्यन खान के हमशक्ल का नाम बनी राजपूत है. वीडियो में बनी को एक इवेंट में गरबा खेलते और अपने शानदार मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. सफेद टी-शर्ट और मैचिंग पैंट पहने वह SRK के बेटे आर्यन खान से मिलते जुलते से लग रहे हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ नेटिज़न्स क्रेजी हो गये और कमेंट करने लगे कि क्या ये आर्यन खान हैं या उसका हमशक्ल? इस वीडियो पर फैंस के कमेंट की बौछार हो गई है.


वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, मुझे एक बार लगा ये शाहरुख के बेटे हैं. एक यूजर ने लिखा, आर्यन की तरह लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा, एक मिनट के लिए लगा कि आर्यन खान गरबा डांस भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा, आप बिल्कुल आर्यन खान की तरह लग रहे हो. उन्हीं की तरह फिजिक. मुझे लगता है कि आर्यन यहां होता तो वो भी ऐसा ही डांस और इंज्वॉय करता. बनी राजपूत के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वो एक एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर हैं.

Also Read: जाह्नवी कपूर ने बहन खुशी को दी डेटिंग को लेकर ये खास सलाह, कहा- एक्टर को कभी डेट ना करें…
काफी प्राइवेट रहते हैं आर्यन खान

आर्यन खान सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. वह अपने लोगों के बीच काफी प्राइवेट रहना पसंद करते हैं. हमेशा मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं. इससे पहले आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें आर्यन को एक फैन गुलाब देता दिखा था. गुलाब लेने के बाद स्टारकिड उसे सलाम करते हैं. आर्यन खान ने अपने पहले ऐड फोटोशूट की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसमें उनके हैंडसम अंदाज ने सबको इम्प्रेस कर दिया था. इसके अलावा स्टारकिड ने अपने भाई-बहन सुहाना खान और अबराम के साथ भी तसवीर फैंस के साथ शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version