Aryan Khan Drugs Case : अब एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे के ड्राइवर पर कसा शिकंजा, पूछताछ जारी
Aryan Khan Drugs Case : मुंबई क्रूज शिप में ड्रग्स लेने के आरोप में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके ड्राइवर को समन किया गया है. शाहरुख खान के बेटे के ड्राईवर फिलहाल एनसीबी के कार्यालय में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.
मुंबई क्रूज शिप में ड्रग्स लेने के आरोप में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद उनके ड्राइवर को समन किया गया है. शाहरुख खान के बेटे के ड्राईवर फिलहाल एनसीबी के कार्यालय में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तभी वह एनसीबी परिसर में पहुंचे हैं.
शाहरुख खान के ड्राइवर के साथ, एनसीबी द्वारा एक और नए समन में, निर्माता इम्तियाज खत्री से भी एनसीबी द्वारा अपने कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने पहले दिन में खत्री के कार्यालय और आवास पर छापा मारा था. जबकि शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ चल रही है.
Mumba: NCB is questioning the driver of actor Shah Rukh Khan's son Aryan who was arrested in connection with the drugs-on-cruise case
— ANI (@ANI) October 9, 2021
वहीं आर्यन खान मामले में लेटेस्ट रिपोर्ट यह है कि एनसीबी द्वारा कोर्ट में पेश किये गये पंचनामे है के अनुसार, आर्यन खान ने स्वीकार किया कि वह चरस का सेवन करते है और इसे अपने दोस्त और सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट के साथ क्रूज पर लेनेवाले थे . पंचनामा में कहा गया है कि अरबाज़ मर्चेंट के जूतों में चरस छिपा हुआ था और एनसीबी ने उसे यह बता दिया था कि वह कहाँ है.
एनसीबी पंचनामा का दावा है, “आईओ आशीष रंजन प्रसाद ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने स्वीकार किया और फिर अरबाज ए मर्चेंट ने कहा कि उनके जूते के अंदर चरस छिपा हुआ है. जिप लॉक पाउच में चरस को अरबाज मर्चेंट द्वारा जूते से निकाला गया था और आईओ आशीष रंजन प्रसाद को सौंप दिया था. ज़िप लॉक पाउच में एक काला चिपचिपा पदार्थ था. इसे डीडी किट के साथ परीक्षण किया गया था जिसमें इसके चरस होने की पुष्टि हुई. ” वहीं अरबाज ए मर्चेंट ने स्वीकार किया कि वह आर्यन खान शाहरुख के साथ चरस लेते हैं.
Also Read: शाहरुख के बेटे Aryan Khan ने ड्रग्स लेने की बात कबूली, कहा- पीता हूं चरस
कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया. उनकी रात जेल में ही कटी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्यन के साथ मामले में गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को भी ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया. धामेचा सहित दो महिला आरोपियों को बायकुला महिला जेल भेज दिया गया.