14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aryan Khan Ad: क्या आपने देखा आर्यन का पहला ऐड, पिता शाहरुख खान के स्टाइल में कराया फोटोशूट, VIDEO

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक ब्रैंड के लिए स्टाइलिश फोटोशूट करवाया है. इसकी कुछ तसवीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. आर्यन की इस तसवीर में फैंस को शाहरुख खान के मैं हुं ना की झलक देखने को मिल रही है.

शाहरुख खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैन-फॉलोइंग है. अभिनेता दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, चेन्नई एक्सप्रेस सहित कई अन्य प्रतिष्ठित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. अब उनके लाडले बेटे आर्यन खान भी उनके नक्शे कदम पर चलने को तैयार हैं. आर्यन खान ने अपना पहला ऐड फोटोशूट करवाया है. ये शूट एक क्लोदिंग और शूज ब्रैंड है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस ब्रैंड को एंडॉर्स करती हैं. आर्यन ने इस ऐड की एक झलक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है.

आर्यन खान की पहली ऐड

दरअसल आर्यन खान की ओर से शेयर की गई फोटोज में स्टारकिड को अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में तो वह अपने पापा शाहरुख खान की मैं हुं ना वाले स्टाइल को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. आर्यन खान ने फोटोज को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, “एनएमडी वी 3 में रखा हर स्टेप एक नया पाथ बनाता है. आप भी अपना पाथ खुद बना सकते हैं. इसके नए कलेक्शन को आप खरीद भी सकते हैं.” इन तसवीरों को देखकर एक ही बात फैंस कह रहे हैं कि आर्यन खान अपने पहले शूट में एकदम शाहरुख खान की छवि लग रहे हैं.

गौरी खान ने बेटे के फोटो पर किया कमेंट

गौरी खान ने ट्विटर पर आर्यन खान की एक फोटो शेयर की है. फोटो में आर्यन को कूदते और पोज देते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ट्वीट को कैप्शन दिया, “आगे और ऊपर… माय बॉय”. शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझ पर गया है … माई बॉय!” बाद में एक्टर ने ‘मैं हूं ना’ से एक स्टिल फोटो भी साझा की और लिखा, सच में अच्छा लग रहा है !!… और जैसा कि कहते हैं, कि जो बाप में खामोश है… बेटे में बोलती है…वैसे वो ग्रे टी-शर्ट मेरी है!!!


शाहरुख के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं आर्यन खान

बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, लेकिन शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ कई बार फिल्मों में काम किया है. आर्यन खान ने कभी खुशी कभी गम फिल्म में शाहरुख खान की ओर से निभाए गए एक किरदार जूनियर राहुल रायचंद की भूमिका निभाई. उन्होंने अपने पिता के साथ एक एनिमेटेड फिल्म, द इनक्रेडिबल्स और एक लाइव-एक्शन फ्लिक, द लायन किंग के लिए भी डब किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख अगले साल पठान, जवान और डंकी नामक तीन बड़े नाटकीय रिलीज के लिए तैयार हैं, वहीं आर्यन खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें