शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वजह से एक बार फिर हुए ट्रोल, फैंस बोले- पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती..
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है. इस बार ट्रोलर्स ने उनके न हंसने वाले फोटो को टारगेट किया है. दरअसल बीते दिनों आर्यन खान को आईपीएल मैच के दौरान चुपचाप बैठे देखा गया था.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. कई बार फैंस उन्हें जमकर पसंद करते है, तो कई बार वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है.
हाल ही में आर्यन खान, बहन सुहाना खान, भाई अबराम, अनन्या पांडे और उनके दोस्तों के साथ आईपीएल का मैंच देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी बहन सहित सभी को कलकता नाइट राइडर्स के लिए चियर करते हुए देखा गया. वहीं आर्यन खान चुपचाप बैठे हुए थे. नेटिजन्स को आर्यन की ये ‘नो स्माइल लुक’ बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने स्टॉर किड को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आर्यन को लेकर यूजर ने लिखा, “ये आर्यन कभी हंसता नहीं है, इसका कभी हंसते हुए फोटो नहीं देखा है.” एक अन्य ने लिखा, “ये आर्यन हमेश दुखी क्यों रहता है”…क्या आर्यन खान को स्माइल न करने का कोई सिंड्रोम है. एक अन्य ने लिखा, “जब मैं आर्यन खान को देखता हूं तो मुझे सच में लगता है कि पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती.”
आपको बता दें कि आर्यन खान पिछले साल एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद ड्रग से जुड़े मामले में गिरफ्तार होने के बाद से सुर्खियों में बने हुए है. पिछले महीने विशेष एनडीपीएस अदालत ने एनसीबी की एसआईटी को क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में अपनी चार्जशीट जमा करने के लिए अतिरिक्त 60 दिनों का समय दिया था. इसी बीच क्रूज शिप मामले के गवाह प्रभाकर सेल का शुक्रवार को निधन हो गया. सेल के वकील तुषार खंडारे के अनुसार, उन्हें अपने आवास पर घातक दिल का दौरा पड़ा. वह कथित तौर पर 36 साल का था.
ईटाइम्स से बात करते हुए, सेल के वकील ने खुलासा किया, “सेल को नौकरी नहीं मिली, क्योंकि उसने आर्यन खान मामले में एक हलफनामा दायर किया था. यही दबाव का मुख्य कारण था क्योंकि उनकी और उनके परिवार की आय शून्य थी. हम समय-समय पर उसकी कुछ पैसों से मदद करते थे.”