19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2022: आर्यन खान के ब्लैक ब्लेजर पर टिकी फैंस की निगाह, बोले- शाहरुख के बेटे…

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शनिवार को बेंगलुरू में आयोजित टी20 प्री-ऑक्शन 2022 IPL auction 2022 इवेंट में अपने पिता का प्रतिनिधित्व करने के बाद फिर से सुर्खियों में हैं.

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शनिवार को बेंगलुरू में आयोजित टी20 प्री-ऑक्शन 2022 ( IPL Auction 2022) इवेंट में अपने पिता का प्रतिनिधित्व करने के बाद फिर से सुर्खियों में हैं. स्टार किड के साथ बहन सुहाना खान और केकेआर की को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी थीं. गाला इवेंट में तीनों स्टारकिड्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. लेकिन इस बीच फैंस की निगाह आर्यन खान के ब्लैक ब्लेजर पर जा अटकी है.

आर्यन खान के ब्लैक ब्लेजर ने खींचा ध्यान

आर्यन खान और सुहाना खान की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इस भाई-बहन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बीच फैंस उनके ब्लैक ब्लेजर की चर्चा कर रहे हैं. फैंस ने नोटिस किया कि आर्यन ने इवेंट में असल में अपने पापा का ब्लेजर पहना था. इवेंट के लिए आर्यन के फॉर्मल चुनने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, “अपने पिता के आउटफिट्स को फ्लेक्स करते हुए.” एक और ने ट्वीट किया, “शाहरुख के बेटे ने वॉर्डरोब पर छापा मारा.”


आर्यन खान संग पहुंचीं थी सुहाना

शाहरुख, जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, और शनिवार और रविवार को बेंगलुरु में आईपीएल नीलामी में उनके बच्चों आर्यन और सुहाना खान का प्रतिनिधित्व किया गया था. आईपीएल नीलामी के पहले दिन, आर्यन को शाहरुख की ब्लैक डोल्से और गब्बाना ब्लेज़र के साथ एक काली शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र पहने देखा गया था. नीलामी में सुहाना की पहली बार शामिल हुई थीं. जूही की बेटी जाह्नवी भी पिछले साल आर्यन के साथ आईपीएल नीलामी में शामिल हुई थी और इस साल भी खान भाई-बहनों के साथ मौजूद थी.

सुहाना पहली बार हुईं थीं शामिल

बता दें कि आर्यन और जाह्नवी पिछले साल भी नीलामी कार्यक्रम में मौजूद थे. मेगा ऑक्शन कार्यक्रम में सुहाना के लिए यह पहली उपस्थिति है. सुहाना हाल ही में न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस मुंबई आ गई हैं और तब से उन्हें अक्सर बाहर देखा जाता है. सुहाना सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Also Read: सलमान खान के रियेलिटी शो Bigg Boss के सेट पर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां
आर्यन खान की पहली सार्वजनिक उपस्थिति

बता दें कि, अक्टूबर में एक क्रूज शिप ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन की इस साल आईपीएल ऑक्शन में मौजूदगी एक कार्यक्रम में उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. वह लगभग एक महीने तक जेल में रहे और जमानत पर रिहा होने से पहले उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई कार्यालय में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें