Loading election data...

Asha Bhosle Birthday: मेलोडी क्वीन होने के अलावा एक्टर और कुक भी हैं आशा भोसले, 79 साल की उम्र में किया था डेब्यू

Asha Bhosle Birthday: मेलोडी क्वीन आशा भोसले का आज 91वां जन्मदिन है. आशा भोसले अपनी बेहतरीन आवाज के लिए देश हीं नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

By Sheetal Choubey | September 8, 2024 7:00 AM
an image

Asha Bhosle Birthday: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री दो गायिकाओं के बिना मानों अधूरा सा है. पहली लता मंगेशकर और दूसरी आशा भोसले. इन दोनों ने इंडस्ट्री को सही मायने में ‘गाने में मिठास’ का अर्थ समझाया है. आज इन्हीं में से एक लेडेंड्री सिंगर आशा भोसले का 91वां जन्मदिन है. 8 सितंबर, 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में जन्मी आशा भोसले को इंडस्ट्री में लोग आशा ताई कहकर पुकारते हैं. आज हम इनके खास दिन पर इनकी जिंदगी से जुड़े हर संघर्ष और खास बातों को बताएंगे.

आशा भोसले का म्यूजिक डेब्यू

आशा भोसले अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की तीसरी बेटी और गायिका लता मंगेशकर की छोटी बहन थीं. ने 11 साल की उम्र में म्यूजिक की दुनिया में कदम एक मराठी गाना गाकर रखा था, जिसका टाइटल ‘चला चला नव बाल’ था. बता दें यह गाना आशा जी ने अपनी दिवंगत बहन लता मंगेशकर के साथ गया था. जब वह 16 की हुईं, तब उन्होंने अपना पहला सोलो गाना रिकॉर्ड किया था, जो रात की रानी फिल्म का गाना था.

Also Read: Asha Bhosle: ‘स्वरस्वामिनी आशा’ की लॉन्चिंग, मोहन भागवत समेत कई लोग मौजूद, सोनू निगम ने धोए आशा भोसले के पैर

Also Read/; Asha Bhosle: आशा भोसले की इस गीत पर मंत्रमुग्ध हो गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, फोटो बायोग्राफी का किया विमोचन

ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय महिला

आशा भोसले के पास टैलेंट की तो कोई कमी नहीं थी, इस बात को उन्होंने तब साबित कर दिया जब। वह ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित होने वाली देश की पहली गायिका बनी. इसके बाद साल 2005 में, उन्हें फिर से ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.

आशा भोसले की कुकिंग सिक्ल्स

आशा भोसले को गाने का जितना शौक है, उतना ही ज्यादा खाना बनाने का भी है. वह अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स के लिए भी काफी मशहूर हैं. इस हुनर को आशा ने अपना बिजनेस बना लिया. बता दें कि आशा दुनिया के कई हिस्सों में आशा नाम की रेस्टोरेंट्स हैं, जिनमें दुबई, अबू धाबी, कुवैत, बहरीन, मैनचेस्टर यूके, बर्मिंघम जैसी देश शामिल हैं. इन रेस्टोरेंट्स में आशा के गानों के साथ स्वादिष्ट भोजन सर्व किया जाता है.

आशा भोसले का एक्टिंग डेब्यू

आशा भोसले ने जीवन में गाने और खाने दोनों पर अपने हाथ आजमाए. इसके बाद उन्होंने एक मराठी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म का टाइटल ‘माई’ है. एक्टिंग डेब्यू के दौरान आशा भोसले की उम्र 79 साल थी.

आशा भोसले की पर्सनल लाइफ

आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतरोआ भोसले के साथ शादी रचाई थी. गणपतरोआ आशा की उम्र से दौगुना उम्र के थे. कुछ साल की शादी के बाद सिंगर अपने दो बच्चों के साथ मायके लौट आई थीं. इस बीच वह अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेगनेंट थीं. इसके बाद आशा ने दिगाज म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन के साथ शादी किया था. आरडी बर्मन की उम्र आशा भोसले से कम थीं, लेकिन इसके बावजूद इनकी जोड़ी हिट थी.

Exit mobile version