Asha Negi:आशा नेगी का खुलासा मैं आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा सुरक्षित नहीं हूं

27 सितम्बर को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रही वेब सीरीज हनीमून फोटोग्राफर का चेहरा आशा नेगी ने इस इंटरव्यू में बताया है कि ईएमआई भरने के लिए वह किसी भी प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ सकती हैं.

By Urmila Kori | September 26, 2024 7:33 PM
an image

asha negi:अभिनेत्री आशा नेगी जल्द ही वेब सीरीज हनीमून फोटोग्राफर में नजर आएंगी.इस सीरीज में वह शीर्षक भूमिका निभा रही हैं. आशा की मानें तो उन्होंने अब तक ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया था. सिर्फ यही नहीं इस सीरीज के जॉनर ही नहीं बल्कि वह सीरीज में अलग लुक में भी नजर आ रही हैं. इस किरदार से जुड़ी तैयारियों के साथ उनकी अब तक की जर्नी पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 

हनीमून फोटोग्राफर यह  सीरीज किस तरह से आप तक पहुंची?
मुझे डायरेक्टर  अर्जुन श्रीवास्तव ने इस सीरीज के लिए अप्रोच किया गया था. उसके बाद मैं उनसे मिलने गई और उन्होंने मुझे कैरेक्टर और शो के बारे में ब्रीफ दिया. मुझे यह काफी अलग लगा.यह कुछ ऐसा था,जो मैंने अब तक नहीं किया था. मैंने तुरंत ही शो को फिर हां कर दिया.

इस सीरीज का शीर्षक हनीमून फोटोग्राफर है और यह भूमिका आप कर रही हैं, क्या प्रोजेक्ट के चयन में यह बात भी आपके लिए मायने रखती है?
नहीं, मेरे लिए यह बात मायने नहीं रखती है.अगर किसी अच्छे शो में मुझे सिर्फ एक किरदार करने को मिलेगा, तो मैं वह भी कर लूंगी.बशर्ते किरदार ऐसा हो की शो के खत्म होने के बाद भी याद रखा जाए. मेरे लिए लीड रोल जरूरी नहीं है. मेरे लिए कहानी बहुत अहमियत रखती है और मेरा किरदार अच्छा हो भले वह लीड हो या ना हो.

इस सीरीज का शीर्षक फोटोग्राफी से जुड़ा है,रियल लाइफ में आप कितनी अच्छी फोटोग्राफर हैं?
(हंसते हुए) अगर फोन पर फोटो खींचने की बात है,तो मैं इतनी बुरी नहीं हूं. मेरे फ्रेंड्स भी बोलते हैं कि मैं अच्छी फोटो खींच लेती हूं. सीरीज में प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर रही हूं,तो मुझे सीखना पड़ा. कैमरा कैसे पकड़ना होता है.कैमरे में क्या-क्या होता है. कैसे क्लिक करते हैं.यह सब मैंने जानने की कोशिश की.इस सीरीज में मेरा जॉब फोटोग्राफर का है.अगर मुझे कैमरा पकड़ना नहीं आएगा ,तो दर्शक ही बोल देंगे कि क्या ही कर रही है यह सीरीज में इसलिए  मेरे जो दोस्त फोटोग्राफर हैं,उनसे मैंने  थोड़ा सीखा ताकि मैं कैमरा के साथ कंफर्टेबल लगूं.

इस सीरीज में आप पहले से ज्यादा आकर्षक लग रही है क्या कुछ स्पेशल डाइट प्लान फॉलो किया?
जी, इस सीरीज के लिए मैंने अपने लुक पर काफी मेहनत की है. मैं दिन में दो बार जिम जाती थी. बहुत बड़ी फूडी हूं.इस सीरीज के लिए मुझे अपने खाने पर पूरी तरह से कंट्रोल करना पड़ा. शूटिंग के वक्त और ज्यादा मुश्किल हो रही थी क्योंकि आप थक जाते हो,तो आपको लगता है कि कुछ अच्छा खाया जाए.लेकिन मुझे अपनी डाइट को ही फॉलो करना था.मैंने अपना 4 किलो वजन इस सीरीज के लिए कम किया है.वैसे जब शूट खत्म हुआ,तो मैंने जमकर खुद को तीन से चार दिन तक ट्रीट दिया है. बर्गर , पिज्जा सब खाया.जमकर ठूसा है मतलब.वैसे मैंने फिर से अपने खान-पान पर ध्यान रखना शुरू कर दिया है. स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं कर सकती, लेकिन हां मैं थोड़ा ध्यान रखूंगी. मैं अपनी इसी फिटनेस के आसपास रहना चाहूंगी.

रियल लाइफ में आप किसकी तस्वीर हमेशा अपने पास रखना पसंद करती है?
मेरे मॉम डैड की तस्वीर हमेशा मेरे बेडसाइड के टेबल पर रहती है ताकि मैं सुबह उठते वक्त, सोते वक्त उनको देख सकूं.

ओटीटी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आप गिने चुने प्रोजेक्ट्स में दिखती हैं क्या चूजी हैं ? 
मुझे ज्यादा काम नहीं करना है. लेकिन मुझे अच्छा काम करना है. सिर्फ काम करने के लिए मुझे काम नहीं करना है बल्कि उसमें मुझे मजा आए। मैं यह चाहती हूं. जब ऐसा कुछ मिलता है मैं कर लेती हूं.

टीवी पर आपने एक दिन में 18 घंटे तक काम किया है ऐसे में जब काम नहीं होता तो क्या परेशान नहीं होती हैं ?
हां शुरुआत में जब काम नहीं होता था.मुझे बहुत अजीब लगता था. थोड़ी घुटन भी होती थी टेलीविजन में मुझे लगातार काम करने की आदत पड़ गई थी. उसी आदत की वजह से मैंने एक दो प्रोजेक्ट ऐसे उठा लिए थे,जो मुझे नहीं करना चाहिए था. उन प्रोजेक्ट से फिर मुझे सीख मिली कि सिर्फ काम करने के लिए प्रोजेक्ट नहीं करना है. जब कुछ असल में अच्छा लगेगा तो ही करूंगी. वह सीख मैंने टेलीविजन के टाइम पर ही सीख ली थी.

अक्सर एक्टर कहते हैं कि टीवी उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत कर देता है, जिस वजह से वह ओटीटी में अच्छे काम के लिए इन्तजार कर पाते हैं ?
मैं अपनी बात करूं तो फाइनेंशियल सिक्योरिटी ज्यादा दिन तक नहीं चलती है.उसके बाद आप सिर्फ इसलिए काम उठाते रहो कि आपको ईएमआई भरनी होती है.यह आप तय कर लीजिए कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण  है. पसे कमाना या फिर अच्छा काम करना तो फिर उन दोनों में से कुछ एक चीज चुनना पड़ता है. तो मैंने अपनी जरूरत को कम कर लिया है इसलिए मेरी फाइनेंशयली सिक्योरिटी उतनी ना होते हुए भी मैं चीजों को मैनेज कर लेती हूं.

क्या ओटीटी की अब तक की जर्नी में टीवी की इमेज को आपने तोड़ दिया है ?
मुझे नहीं लगता कि टीवी की जो इमेज है. वह कभी टूटती है.लोगों के दिमाग में इतना ज्यादा छपा हुआ होता है कि उतरना मुश्किल होता है. यह अच्छी बात भी है और बुरी बात भी. लोग जो टाइप कास्ट कर देते हैं. उस वजह से आपको काम नहीं देते हैं.वह बुरा लगता है. मैं इस बात को मानती हूं कि मुझे मेरी जो भी पहचान है.वह टेलीविजन के जरिए ही है. यह भी मानती हूं कि वह टूटेगी नहीं.बहुत  मुश्किल है, लेकिन हमें अच्छा काम बस करते रहना है और कुछ सोचना नहीं है.मैं यही कर रही हूं.

सीरीज की सफलता को लेकर प्रेशर है क्योंकि आप इसका चेहरा हैं ?
मैं सीरीज का चेहरा हूं, इसलिए मुझ पर ज्यादा भार है और उसको लेकर मैं नर्वस हूं , तो ऐसा नहीं है.मैं किसी भी शो का हिस्सा रहती हूं और जब वह प्रोजेक्ट रिलीज पर होता है,तो आखिर के दो से तीन दिन मैं नर्वस रहती हूं. उसके बाद शो रिलीज होता है.लोगों के अच्छे कमेंट्स और बुरे कमेंटस दोनों सुनती हूं और फिर उसी अनुसार खुद पर काम करती हूं और आगे बढ़ जाती है.

Exit mobile version