Ashram के चौथे सीजन पर आया बड़ा अपडेट, अध्ययन सुमन ने किया खुलासा

अभिनेता अध्ययन सुमन वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्हें यकीन है कि इस सीरीज के रिलीज के बाद दर्शक ही नहीं इंडस्ट्री भी उनके काम को नोटिस करेगी.

By Urmila Kori | May 3, 2024 2:13 PM

Ashram 4 season release date : अभिनेता अध्ययन सुमन जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी – द डायमंड बाजार में नजर आने वाले हैं. वह इस मौके को एक्टर के तौर पर बेहद खास करार देते हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह सीरीज अभिनेता के तौर पर उन्हें एक नई पहचान देगी, जिसका उन्हें कई सालों से इंतजार था. पढ़िए प्रभात खबर की संवाददाता उर्मिला कोरी से हुई खास बातचीत के अंश. 

Ashram के चौथे सीजन पर आया बड़ा अपडेट, अध्ययन सुमन ने किया खुलासा 5

आपको ऑफर मिला तो आपका क्या रिएक्शन था ?

मुझे जब ऑफर मिला तो विश्वास ही नहीं हुआ कि मुझे सर के साथ काम करने का मौका मिला. (हंसते हुए ) मेरे मां बाप ने मुझे दो-तीन थप्पड़ मारे कि वाकई ये मेरे साथ हो रहा है. आप सोचिये कि आपने किसी को बीस-पच्चीस साल से काम करते हुए देखा है और आपने दुआएं मांगी हैं. कभी आप उनके सेट पर जाकर खड़े भी हो पाए. मुझे पर्दा बनने के लिए भी कहा जाता था तो मैं बन जाता था. यहां तो मुझे दो महत्वपूर्ण किरदार करने को मिला है. सर ने मुझे उस वक्त मौका दिया, जब मुझे इतने लोग इंडस्ट्री में मौका नहीं दे रहे थे. मैं उनका आभारी रहूंगा.

संजय लीला भंसाली की क्रिटिविटी का ग्रांड प्रेजेंटेशन है हीरामंडी

यह सीरीज किस तरह से आप तक पहुंची थी?

श्रुति महाजन कास्टिंग डायरेक्टर जो हैं, उनके साथ मैंने आश्रम में भी काम किया है. उनकी टीम से मुझे ऑडिशन करने के लिए फोन आया था. मैं बताना चाहूंगा कि ऑडिशन करने के बाद मुझे ये शो नहीं मिला था. मेरा दिल टूट गया था. मेरे बदले पहले कोई और ये किरदार करने वाला था. शूटिंग के दो दिन पहले पता नहीं क्या हुआ और सर ने मुझे कास्ट किया. मेरी मां की दिल से मांगी हुई दुआएं थीं, जो मुझे यह शो मिल गया.

तो दो दिन में किस तरह से आपने खुद को किरदार के लिए तैयार किया ?

भंसाली सर के सेट पर आपको सारी तैयारी सेट पर ही करनी होती है. संजय सर कभी भी सीन बदल सकते हैं. कभी भी लाइन बदल सकते हैं और नयी लाइन लिख सकते हैं. उनका प्रोसेस सेट पर बहुत रहता है. वह रिहर्सल बहुत करते हैं. मुझे वैनिटी वन में जाने का मौका नहीं मिलता था. मैं 17 से 18 घंटे सेट पर ही रहता था. एक सीन को वो चार इंटरप्रिटेशन के साथ करते हैं. उसमें से जो उनको अच्छा लगता है, फिर वो उसका इस्तेमाल करते हैं. उनके सेट को देखकर लगता ही नहीं कि वो सेट है लगता है कि आप हीरामंडी में हो इतने लेवल की उनकी डिटेलिंग होती है, तो सोचिये वे अपने एक्टर्स से कितनी डिटेलिंग में काम करवा सकते हैं. 

Heeramandi

हीरामंडी में आपका किरदार क्या है?

मैं जोरावर की भूमिका में हूं, जो एक नवाब है. यह बहुत ही ग्रे किरदार है. वह बहुत ही आत्मुग्ध किरदार है. हीरामंडी की औरतों को वह अपने पैरों के नीचे रखता है. उनके लिए उसके दिल में कोई इज्जत नहीं है. ऋचा चड्ढा उनके प्यार में पड़  जाती हैं, फिर क्या होता है. यही किरदार की जर्नी है.
शो को वुमन डॉमिनेटिंग कहा जा रहा है , इस पर आपकी क्या राय है ?

मुझे लगता है कि हर प्रोजेक्ट में हर किरदार की पहचान और महत्व होता है. कहानी हीरामंडी की औरतों के बारे में है, लेकिन वहां के नवाब भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. सीरीज में मेरे ज़्यादातर सीन ऋचा चड्ढा के साथ हैं. वह बहुत ही कमाल की अदाकारा हैं, उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. 
संजय लीला भंसाली टास्क मास्टर माने जाते हैं ,क्या सेट पर डांट भी पड़ी?

संजय सर टास्क मास्टर हैं, लेकिन उन्होंने वह मुझ पर एक बार भी नहीं चिल्लाए. सर ने मुझे बहुत प्यार दिया. एक दिन सेट पर मुझे 17 घंटे हो गए थे. सर ने मुझे बहुत प्यार से बोला कि बच्चे तू घर चला जा. कल कर लेंगे. मेरा मनीषा जी के साथ एक लम्बा सीन था, जिसे मैंने एक टेक में दे दिया था, जिसे देखकर संजय सर जज्बाती हो गए थे और आपको क्या चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि यह शो अभिनय के नए मौकों से मुझे जोड़े.

Ashram के चौथे सीजन पर आया बड़ा अपडेट, अध्ययन सुमन ने किया खुलासा 6

सीरीज में आप अपने पिता के युवापन का भी किरदार निभा रहे हैं, पहले सिलेक्शन किसका हुआ था ?

पहले मेरा सेलेक्शन हुआ फिर मेरे डैड का हुआ. वो सेट पर मुझसे पहले दिन मिलने आये थे. जब तक वो घर पहुंचते उनको सर के यहां से फोन आ गया. डैड के युवा वाले किरदार को भी मैंने प्ले किया है. इसका फैसला शो की शूटिंग के आखिरी दिनों में लिया गया था.

आश्रम 4 को लेकर सस्पेंस है , इस पर आपकी क्या जानकारी है ?

जहां तक मैं जानता हूँ, वो वेब सीरीज होल्ड पर है. वैसे मेरी एक और फिल्म लव स्टोरी 10 इसी साल रिलीज होगी.

रियल लाइफ में प्यार और रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है ?

अतीत में मेरे जो भी अनुभव रहे हैं, लेकिन प्यार को लेकर कभी भी मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है. प्यार और शादी यह जिन्दगी का अहम हिस्सा है और मैं भविष्य में इसे अपनी जिन्दगी में चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version