बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज (Asim Riaz) और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) दूर हुआ गाने में अपनी केमिस्ट्री के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आसिम ने गाने के फर्स्ट लुक शेयर किया और दोनों साथ में हॉट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “Dur hua का फर्स्ट लुक जारी. स्टे ट्यून स्क्वॉड का फर्स्ट लुक पेश करते हुए अगला धमाकेदार सॉन्ग जल्द रिलीज होनेवाला है” फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं कि वो साथ में कितने अच्छे लगते हैं. एक यूजर ने लिखा, इस गाने के लिए सुपर एक्साइटिड हूं. एक और यूजर ने लिखा, जबरदस्त पोस्टर आसिम, इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, जो इस जोड़ी से जले वो साइड से चले.
आसिम रियाज और दिव्या दोनों में एक कनेक्शन ये है कि दोनों ही बिग बॉस से बहुत फेमस हुए हैं और शुक्रगुजार हैं कि इस शो ने उनके करियर की शुरुआत की. बिग बॉस ओटीटी जीतने वाली दिव्या को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था, जहां उन्होंने शमिता शेट्टी को नारा दिया था और नेटिज़न्स द्वारा उनकी आलोचना की गई थी कि वह उनसे सिर्फ ईर्ष्या कर रही हैं. जबकि आसिम के भाई उमर रियाज ने शो के इस सीजन में हिस्सा लिया था और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद बिग बॉस के इतिहास में सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन गए. उमर के एलिमिनेशन ने प्रशंसकों को निराश किया.
मीडिया से बातचीत में आसिम ने कहा था, ”पहले भी कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की कर चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया. हालांकि, दुर्भाग्य से उमर बेघर हो गए. सही है, उन्हें भी बेदखल कर देना चाहिए था.” उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतीक ही थे जिन्होंने टास्क में लड़ाई के लिए उकसाया था. “वीकेंड का वार पर भी यह उल्लेख किया गया था कि उमर कितने मजबूत थे, लेकिन फिर अनुचित चीजें हो रही हैं.”
Also Read: मलाइका अरोड़ा की ड्रेसिंग सेंस पर लोगों ने किये कमेंट्स, अब ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आने के बाद उनकी पापुलैरिटी में जमकर बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपना पहला सिंगल बैक टू स्टार्ट लॉन्च किया था जो उनके इस सफर में आये उतार-चढ़ाव के बारे में हैं. असीम अब एक्टिंग की शुरुआत के लिए भी तैयार हैं, जिसके बारे में हाल ही में उन्होंने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो एक वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे जो लॉकडाउन की वजह से फिलहाल रुक गई है.