19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kalla Sohna Nai : फैंस को भा गईं Asim Riaz और Himanshi Khurana की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, वीडियो

Asim Riaz and Himanshi Khurana Song : बिग बॉस 13 के चर्चित चेहरे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'कल्ला सोहना नई' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. यूट्यूब पर यह गाना टॉप ट्रेंड पर है.

बिग बॉस 13 के चर्चित चेहरे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘कल्ला सोहना नई’ रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. यूट्यूब पर यह गाना टॉप ट्रेंड पर है. इस गाने का फैंस किस कदर इंतजार कर रहे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को अब तक 67 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही फैंस इस गाने पर जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

आसिम और हिमांशी के रोमांस और नोक-झोंक से भरा यह गाना फैंस की फेवरेट लिस्‍ट में शामिल हो गया है. इस गाने को बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर नेहा कक्‍कड़ ने गाया है. इस गाने को म्‍यूजिक रजत नागपाल ने दिया है और लिरिक्‍स बब्‍बू ने लिखे हैं.

बता दें कि आसिम और हिमांशी के एकसाथ गाने में नजर आने की खबरों के बाद से ही फैंस इस खबर का इंतजार कर रहे थे. यह पहली बार है जब दोनों किसी म्‍यूजिक वीडियो में एकसाथ नजर आये हैं. इस गाने में दोनों की कैमेस्‍ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है.

इस गाने के रिलीज होने से पहले आसि और हिमांशी इस गाने पर क्यूट सा टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया था. अब पूरा गाना आ गया है तो इसे लोगों को प्‍यार मिलना ला‍जमी था.

आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.

पिछले दिनों आसिम का जैकलीन फर्नांडीज के साथ म्‍यूजिक वीडियो ‘मेरे अंगने में’ में नजर आये थे. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था. खबरें तो यह भी है कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म तीन अभिनेता सलमान खान के भाई का किरदार निभायेंगे और आसिम रियाज को उन्हीं में से एक रोल ऑफर हुआ है. फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें