16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khyaal Rakhya Kar: आसिम रियाज हिमांशी खुराना का नया रोमांटिक सॉन्‍ग रिलीज, फैंस हुए क्रेजी… देखें VIDEO

asim riaz himanshi khurana romantic song video khayal rakheya kar release: आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया वीडियो सॉन्‍ग 'ख्‍याल राख्‍या कर' (Khyaal Rakhya Kar) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर दोनों की रोमांटिक केमेस्‍ट्री ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है. इस गाने में दोनों की केमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया वीडियो सॉन्‍ग ‘ख्‍याल राख्‍या कर’ (Khyaal Rakhya Kar) रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर दोनों की रोमांटिक केमेस्‍ट्री ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है. इस गाने में दोनों की केमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

‘बिग बॉस 13’ की चर्चि‍त कपल्‍स में से एक आसिम और हिमांशी की जोड़ी लगातार लोगों की पसंदीदा बनी हुई है. इस गाने को प्रीतेंदर (Preetinder) ने गाया है और इसका म्‍यूजिक रजत नागपाल (Rajat Nagpal) ने दिया है. ‘ख्‍याल राख्‍या कर’ गाने के लिरिक्‍स बब्‍बू (Babbu) ने लिखे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ गाना शानदार है. आसिम और हिमांशी की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री भी बेहद खूबसूरत है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आसिम की एक्टिंग में लगातार सुधार हो रहा है. इस गाने में वह कमाल लग रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हिमांशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके एक्‍सप्रेशंस कमाल के है. दिल चुरा लिया.’ एक यूजर ने लिखा,’ खूबसूरत रोमांटिक गाना. आसिम और हिमांशी की जोड़ी हमेशा साथ रहे.’

Also Read: Kalla Sohna Nai : फैंस को भा गईं Asim Riaz और Himanshi Khurana की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, वीडियो

इस नये पंजाबी सॉन्‍ग में हिमांशी खुराना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इससे पहले आसिम और हिमांशी का रोमांस और नोक-झोंक से भरा गाना ‘कल्ला सोहना नई’ रिलीज हुआ था. इस गाने को नेहा कक्‍कड़ ने गाया है जो फैंस के फेवरेट लिस्‍ट में शामिल हो गया है. अब यह गाना भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.

पिछले दिनों आसिम का जैकलीन फर्नांडीज के साथ म्‍यूजिक वीडियो ‘मेरे अंगने में’ में नजर आये थे. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था. खबरें तो यह भी है कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म तीन अभिनेता सलमान खान के भाई का किरदार निभायेंगे और आसिम रियाज को उन्हीं में से एक रोल ऑफर हुआ है. फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें