22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान संग फिल्म में नजर आयेंगे आसिम रियाज, निभायेंगे ये खास किरदार

आसिम रियाज (Asim Riaz) एक मॉडल और एक्टर हैं जो बिग बॉस 13 शो से सुर्खियों में आए थे. उस सीजन में वह फर्स्ट रनर-अप थे.

आसिम रियाज (Asim Riaz) एक मॉडल और एक्टर हैं जो बिग बॉस 13 शो से सुर्खियों में आए थे. उस सीजन में वह फर्स्ट रनर-अप थे. उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली थी. एक्टर ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी एक अच्छा बंधन साझा किया. ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक असीम को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया गया है.

सलमान खान संग दिखेंगे आसिम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में आसिम सलमान के छोटे भाई का रोल प्ले करेंगे. फिल्म की शूटिंग जाहिर तौर पर नवंबर के मध्य तक शुरू हो जाएगी. आसिम के करियर में यह एक बड़ा मोड़ होगा और उनके प्रशंसक उन्हें सलमान खान के साथ काम करते देखने के लिए बहुत उत्साहित होंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. उनके भाई उमर भी बिग बॉस के 15वें सीजन में नजर आए थे.

हिमांशी खुराना को डेट कर रहे हैं आसिम रियाज

आसिम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह फिलहाल हिमांशी खुराना को डेट कर रहे हैं, जिनसे उनकी मुलाकात बिग बॉस के घर के अंदर हुई थी. शो में आसिम ने उनसे अपने प्यार का इजहार किया था. तब से दोनों साथ हैं. उन्होंने साथ में म्यूजिक वीडियो भी किया है जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है. पिछले दिनों दोनों की ब्रेकअप की खबरें आई थीं लेकिन दोनों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा.

बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं आसिम

रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आने के बाद उनकी पापुलैरिटी में जमकर बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपना पहला सिंगल बैक टू स्टार्ट लॉन्च किया था जो उनके इस सफर में आये उतार-चढ़ाव के बारे में हैं. असीम अब एक्टिंग की शुरुआत के लिए भी तैयार हैं, जिसके बारे में हाल ही में उन्होंने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो एक वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे जो लॉकडाउन की वजह से फिलहाल रुक गई है.

Also Read: ‘बधाई दो’ के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी ने बताया राजकुमार राव और भूमि को किस तरह बनें फ़िल्म का हिस्सा..
दिव्या अग्रवाल संग दिखेंगे आसिम रियाज

आसिम रियाज और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल दूर हुआ गाने में अपनी केमिस्ट्री के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. आसिम ने गाने के फर्स्ट लुक शेयर किया और दोनों साथ में हॉट लग रहे हैं. आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “Dur hua का फर्स्ट लुक जारी. स्टे ट्यून स्क्वॉड का फर्स्ट लुक पेश करते हुए अगला धमाकेदार सॉन्ग जल्द रिलीज होनेवाला है.”आसिम रियाज और दिव्या बिग बॉस से बहुत फेमस हुए हैं और शुक्रगुजार हैं कि इस शो ने उनके करियर की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें