Astrologer Warned Sidhu Moose wala: सिद्धू मूसेवाला की मौत से पहले ज्योतिषी ने उन्हें भारत छोड़ने की दी थी चेतावनी, बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट तेजिंदर सिंह बग्गा ने किया खुलासा

Astrologer Warned Sidhu Moose wala: ज्योतिषी ने सिद्धू मूसेवाला को अटैक से पहले ही चेताया था कि उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए. इस बात का खुलासा बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट तेजिंदर सिंह बग्गा ने शो में किया है.

By Shweta Pandey | October 9, 2024 1:08 PM
an image

Astrologer Warned Sidhu Moose wala: रियलिटी शो बिग बॉस का 18 वां सीजन की शुरुआत हो गया है. पहले ही दिन कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए दिखें. जहां भाजपा नेता और बिग बॉस कंटेस्टेंट तेजिंदर सिंह बग्गा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत पर एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से ठीक 8 दिन पहले एक ज्योतिषी ने सिद्धू को जानलेवा हमले की चेतावनी दी थी. चलिए जानते हैं विस्तार से…

 सिद्धू मूसेवाला की मौत पर क्या बोले तेजिंदर

बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा अभी बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं. यहां आते ही वह धमाल मचाना शुरू कर दिए हैं. तेजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें पहले भविष्य-ज्योतिष पर विश्वास नहीं होता था लेकिन जब सिद्धू मूसेवाला की मौत हुई तो वह पूरी तरह से  एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा करने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला की मौत से कुछ दिन बाद उनके दोस्त रुद्रा (ज्योतिषी) ने सिंगर को मौत से पहले चेतावनी दी थी और बताया था कि उन पर अटैक हो सकता है और इसलिए उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए. लेकिन इस चेतावनी के ठीक 8 दिन बाद सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से तेजिंदर को ज्योतिष पर भरोसा हो गया.

Also Read: OTT पर ट्रेंड हुई ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म, लोगों को खूब आ रहा पसंद

भविष्यवाणी के 8 दिन बाद ही हो गई सिद्धू की हत्या

तेजिंदर सिंह बग्गा ने आगे कहा कि जब वह 19 मई 2022 को अपने दोस्त रुद्रा जो पेशे से ज्योतिषी है उनके पास बीजेपी के दिल्ली वाले दफ्तर में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त के मोबाइल में सिद्धू मूसेवाला के साथ फोटो देखी और फिर उन्होंने रुद्रा से पूछा कि वह मूसेवाला के साथ क्या कर रहे हैं? जिसपर रुद्र ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला 8 या 9 जुलाई तक देश छोड़ने वाला था लेकिन उसके भविष्यवाणी के 8 दिन बाद ही उनकी हत्या की खबर आ गई. रुद्र ने सिद्धू को अगाह किया था लेकिन वह इस बात को लेकर अधिक गंभीर नहीं हुआ.

सिद्धू मूसेवाला की मौत कब ही

याद दिला दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत बहुत ही दर्दनाक तरीके से हुई थी. 29 मई साल 2022 को सिद्धू अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे और अचानक उनकी गाड़ी को दो कारों ने रोककर फायरिंग की, जिसमें सिद्धू की मौत मौके पर ही हो गई थी.

Also Read: ‘जिगरा’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज, खुद वेदांग रैना ने दिया है आवाज, देखिए

Exit mobile version