KL Rahul संग शादी की खबरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उम्मीद है कि 3 महीने में…

अथिया शेट्टी ने के एल राहुल संग शादी की अटकलों को खारिज करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मुझे उम्मीद है कि 3 महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा. LOL."

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 12:18 PM

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की अफवाहें एकबार फिर तेज हो गई हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पिछले कुछ समय से दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले हफ्ते ही अथिया और राहुल जर्मनी से लौटे हैं. यहां केएल राहुल की कमर के चोट की सर्जरी होनी थी. इस बीच एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह कपल आनेवाले तीन महीनों में शादी के बंधन में बंध जाएगा. अब इसे लेकर खुद अथिया ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

अथिया शेट‍्टी ने दिया जवाब

अथिया ने शादी की अटकलों को खारिज करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मुझे उम्मीद है कि 3 महीने में होने वाली शादी में आमंत्रित किया जाएगा. LOL.” इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी तीन साल से ज्यादा समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल और अथिया मुंबई में एक आशियाना ढूढ़ रहे हैं और जल्द ही एकसाथ रहने की प्लानिंग बना रहे हैं.

Kl rahul संग शादी की खबरों पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उम्मीद है कि 3 महीने में... 2
पिछले साल रिश्ते को किया था ऑफिशियल

पिछले साल ही अथिया और केएल राहुल ने एक रोमांटिक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वहीं एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी की ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग में उन्होंने पहली बार सार्वजनिक मौजूदगी दर्ज कराई थी. पिछले साल भी अथिया अहान के साथ लंदन गई थीं, जहां उन्हें एक टूर्नामेंट में खेलना था.

Also Read: सुष्मिता सेन ने शेयर की बेहद ग्लैमरस तस्वीर, एनिमल-प्रिंट काफ्तान में पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस सुनील शेट्टी ने भी कही ये बात

वहीं जब सुनील शेट्टी से इस बारे में पूछा गया कि क्या परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है? अभिनेता ने जवाब दिया, “नहीं, अभी तक कुछ भी प्लानिंग नहीं बनाई गई है!” इससे पहले भी जब शादी की खबरों ने जोर पकड़ा था तब सुनील शेट्टी ने पहले ईटाइम्स को बताया था, “वह मेरी बेटी है, वह कभी शादी करेगी. मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की भी शादी हो जाए, जितनी जल्दी हो उतना अच्छा. यह उनकी पसंद है. जहां तक केएल राहुल की बात है तो मैं उस लड़के से प्यार करता हूं. उन्हें तय करना है कि वे क्या करना चाहते हैं, क्योंकि समय बदल गया है. बेटी और बेटा दोनों ही जिम्मेदार है. मैं चाहूंगा कि वे निर्णय लें. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके लिए है.”

Next Article

Exit mobile version