15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser: दुश्मन तो थे अपने… अजय देवगन और तब्बू की फिल्म का धमाकेदार टीजर आउट

Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser: अजय देवगन एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी नई फिल्म औरों में कहां दम था का आज धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ, जिसमें एक्शन और रोमांस देखने को मिल रहा है.

Auron Mein Kahan Dum Tha Teaser: शैतान और मैदान के बाद, अब अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज मेकर्स ने अपकमिंग मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया. जिसमें अजय और तब्बू की हिट जोड़ी देखने को मिल रही है. फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


औरों में कहां दम था का धमाकेदार टीजर रिलीज
औरों में कहां दम था के धमाकेदार टीजर में अजय देवगन को होली खेलते हुए दिखाया गया. दूसरे फ्रेम में दोनों एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले मिलते हैं. फिर सिंघम स्टार जबरदस्त एक्शन करते हुए दुश्मनों को मार गिरा रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है, ”जब दिल से धुंआ उठा बरसात का मौसम था, सौ दर्द उसने जो दिए वह मरहम जैसा था…हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े…दुश्मन थे हमीं अपने औरों में कहां दम था.”

Read Also- Singham Again: बड़े टैंकों के बीच कमांडो संग शूट करते दिखे अजय देवगन, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी सिंघम…

Read Also- Maidaan OTT: अजय देवगन की मैदान इस जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर हुई रिलीज, वीकेंड बनेगा मजेदार

Read Also- Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन की शैतान ने मचाया गदर, 150 करोड़ के क्लब में हुई शामिल


अजय की फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड
फैंस अजय देवगन की फिल्म का टीजर देखकर काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार हम आपका रोमांस देखेंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे हैं.” एक अन्य ने लिखा, “हे भगवान, मेरा दिल तुरंत धड़क गया…. यह इतना दिलचस्प है कि फिल्म का इंतजार नहीं किया जा सकता.” सिंघम एक्टर ने टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”दुश्मन हम ही अपने…. #AuronMeinKahanDumTha #AMKDT का टीजर अभी जारी… 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में.”


औरों में कहां दम था के बारे में
‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और यह प्रतिष्ठित जोड़ी अजय देवगन और तब्बू का एक साथ 10वां प्रोजेक्ट है. इससे पहले, अजय और तब्बू ने दृश्यम, दृश्यम 2, भोला, गोलमाल अगेन और विजयपथ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और उनमें से ज्यादातर सफल रही हैं. औरों में कहाँ दम था एक रोमांटिक ड्रामा है जो 2002 से 2023 तक चलने वाली एक प्रेम कहानी को दर्शाती है. फिल्म में बेनेडिक्ट गैरेट, शांतनु माहेश्वरी और सई माजेरेकर जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Read Also- मैदान ही नहीं इससे पहले भी कई बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं Ajay Devgn, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें