फिल्म जिगरा की ठंडी शुरुआत ने फैन्स को किया चौंकाने वाला!
Jigra Advance Booking: आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिगरा‘ का एडवांस बुकिंग डे 1 का आंकड़ा सामने आ चुका है, लेकिन उम्मीदों के विपरीत, ये आंकड़े बहुत ही ठंडे हैं. इस बार आलिया भट्ट, जिन्होंने अपने पिछले फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी, अब अपनी नई फिल्म ‘जिगरा‘ के साथ एक नई चुनौती का सामना कर रही हैं.
आलिया भट्ट का लगातार बढ़ता हुआ करियर ग्राफ
पिछले कुछ सालों में आलिया भट्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘, ‘आरआरआर‘, और ‘ब्रह्मास्त्र‘ जैसी फिल्मों ने उनकी पोजीशन को और मजबूत किया. हर साल की तरह इस साल भी आलिया अपने फैन्स के लिए कुछ नया लेकर आई हैं. लेकिन इस बार उनकी फिल्म की शुरुआत उतनी दमदार नहीं दिख रही, जितनी उम्मीद थी.
जिगरा की ठंडी शुरुआत: अब तक की बुकिंग्स
फिल्म की एडवांस बुकिंग्स के पहले दिन के आंकड़े ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अब तक कुल 1,340 टिकट बेचे गए हैं, और इस फिल्म ने ₹3.36 लाख का एडवांस कलेक्शन किया है. वहीं राजस्थान सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला राज्य रहा है जहां 19 शो से ₹57,000 का कलेक्शन हुआ है. बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. हालांकि फिल्म के सिर्फ 5% शो ही फास्ट फिलिंग की कैटेगरी में आ रहे हैं, जो की इस स्केल की फिल्म के लिए थोड़ा अजीब है.
क्या होगा ‘जिगरा’ का भविष्य?
‘जिगरा‘ को इस साल के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश का सामना करना पड़ेगा. इस फिल्म की टक्कर ‘विक्की औरविद्या का वो वाला वीडियो‘ और ‘वेटैयन‘ से होगी. आलिया की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी वर्ड ऑफ माउथ का काफी सहारा लेना पड़ेगा. दर्शकों का रिव्यू इस फिल्म के अंतिम कलेक्शन में बड़ा रोल निभा सकता है.अब देखना ये है कि फिल्म वीकेंड पर क्या कमाल दिखाती है और क्या ये आलिया भट्ट के स्टारडम को और ऊंचाई पर पहुंचाने में मददगार साबित होगी या नहीं.
Also read:Film Jigra: आलिया भट्ट महीने तक लगी थीं फिल्ममेकर के पीछे, जिगरा के प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Also read:आलिया भट्ट की जिगरा से जुड़े हैं जमेशदपुर के कुमार अभिषेक ..फिल्ममेकिंग में है अहम भूमिका
Also read: शुक्रवार को लगेगा मनोरंजन का मेला, एक या दो नहीं, एक साथ रिलीज होंगी 9 फिल्में