16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Avika Gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद

टीवी की आनंदी अविका गौर ने हाल ही में फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हो गये. आज उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं, जो शायद ही किसी को पता हो.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 7

टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका निभाने और फिर ‘ससुराल सिमर का’ में रोली की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हुईं.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 8

बाद में, उन्होंने 2013 में उय्यला जम्पाला के साथ तेलुगु फिल्म में भी डेब्यू किया. अभी हाल ही में एक्ट्रेस 1920 द स्टोन ऑफ हॉरर में दिखाई दी. इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के सभी दीवाने बन गये.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 9

एक वक्त था जब एक्ट्रेस ने 20 किलो वजन कम कर फैंस को हैरान कर दिया था. उनकी वेट लॉस जर्नी सभी के लिए प्रेरणादायक थी.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 10

उन्होंने कहा, ”बढ़े हुए वजन को देखकर मैं खुद से नफरत करने लगी थी. मुझे इसकी परवाह नहीं थी कि मैं कैसा दिखती हूं. सिर्फ अपने एक्टिंग पर फोकस थी. मेरे साथ ऐसा हो गया था कि शीशा देखने से डर लगता था.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 11

अविका ने आगे कहा, मैंने अपनी नेगेटिविटी को कम किया और वेट लॉस जर्नी पर ध्यान देने लगी. कुछ ही महीनों में रिजल्ट दिखने लगा और अब मैं अच्छा महसूस करती हूं.

Undefined
Avika gor: 1920 से पहले इस हॉरर सीरीज का हिस्सा रही हैं अविका गौर, इस वजह से शीशा तक देखना नहीं करती थी पसंद 12

अविका गौर ने कान्स 2018 में अपनी प्रतिभा और भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 2007 में सशश…कोई है के साथ हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया. उन्होंने 2013 में उय्यला जम्पाला के साथ टॉलीवुड में अपनी फिल्म की शुरुआत की और बेस्ट फीमेल डेब्यू तेलुगु के लिए SIIMA पुरस्कार जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें