24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटि‍क तसवीर, बताया क्‍या है शादी का प्‍लान

avika gor makes relationship with milind chandwani official shared romantic pic with boyfriend photo viral on social media bud : बालिका वधू फेम अविका गौर (Avika Gor) टीवी इंडस्ट्री की एक चर्चित एक्‍ट्रेस हैं. वह बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं. अविका अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. फिलहाल एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Avika Gor dating Milind Chandwani : बालिका वधू फेम अविका गौर (Avika Gor) टीवी इंडस्ट्री की एक चर्चित एक्‍ट्रेस हैं. वह बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं. अविका अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. फिलहाल एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अविका ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. उनके अचानक इस ऐलान से उनके फैंस हैरान हैं.

अविका गौर रोडीज के कंटेस्टेंट रहे मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. अविका ने मिलिंद के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर कर खुलासा किया है कि यही वो शख्‍स है जिसने उनका दिल चुरा लिया है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, उन्‍हें उनकी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया है. मुझे मेरा प्‍यार मिल गया है. ये दयालु इंसान मेरा है और मैं हमेशा के लिए उसकी हूं.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हम सभी एक ऐसे साथी के लायक हैं जो हमें समझता है, हम पर विश्वास करता है, हमें प्रेरणा देता है, हमें बढ़ने में मदद करता है और सच में हमारी परवाह करता है. लेकिन, हम में से ज्यादातर को लगता है कि ऐसा साथी मिलना असंभव है. तो, यह एक सपने जैसा लगता है, लेकिन यह रीयल है! मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं .. मैं चाहती हूं कि आप सब महसूस करें कि मैं आज क्या महसूस कर रही हूं…’

Also Read: कंगना रनौत के भाई ने ऋतु संग लिये सात फेरे, एक्‍ट्रेस ने इस अंदाज में किया भाभी का वेलकम, देखें शादी की PHOTOS

अविका ने आगे यह भी लिखा,’ मेरा दिल की भावनाएं अनमोल है. मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं कि मुझे यह एक्‍सपीरियंस करने को मिला. यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है… हाहा … नहीं नहीं, शादी इतनी जल्दी नहीं करना… लेकिन “लोग क्या कहेंगे” वाला विचार तो अब जा चुका है… इसीलिए इस प्‍यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी…मैं बहुत धन्य महसूस करती हूं कि मैं महसूस करती हूं जिसने मुझे मुस्कुराने के इरादे से मेरी जिंदगी में इंट्री की.’

बता दें कि अविका गौर चर्चित सीरियल बालिका वधू में अपने किरदार आनंदी के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उन्‍होंने ससुराल सिमर का, राजकुमार आर्यन और वीरपुरी की मर्दानी में भी नजर आ चुकी हैं. वह कई रिएलिटी शोज में भी दिख चुकी हैं. उन्‍होंने कई सुपरहिट तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों में काम किया है. वह बिग बॉस 11 में गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें