फिल्म निर्माता अविनाश दास को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, अविनाश दास पर भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 4:55 PM
an image

फिल्म निर्माता अविनाश दास (Avinash Das) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच (डीसीबी) की एक टीम ने मुंबई आवास के बाहर मंगलवार को उन्हें हिरासत में लिया. अविनाश दास के ख‍िलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था. अश्विनी चौधरी ने इस मामले के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया, ‘गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने आज सुबह निर्देशक मित्र अविनाश दास को गिरफ्तार किया. उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.’

जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने से संबंधित एक मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है. अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है.” उनपर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी आरोप है.

13 मई को दर्ज की गई थी प्राथमिकी

अविनाश दास के खिलाफ 13 मई को अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की थी. उनपर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की थी. अविनाश दास पर भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

2018 में भी विवादों में घिरे थे

फिल्म निर्माता पहले भी विवादों में रह चुके हैं. अक्टूबर 2018 में उन्होंने संबित पात्रा की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर साझा की और दावा किया कि भाजपा प्रवक्ता ने किसानों को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा. संबित पात्रा ने इस फर्जी छवि को जल्दी से खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. उन्होंने ट्विटर से निर्देशक के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने को भी कहा था.

Also Read: Bhupinder Singh Death: ‘दिल ढूंढता है…’ अजय देवगन सहित इन सेलेब्स ने दी दिग्गज गायक को श्रद्धाजंलि
“अनारकली ऑफ आरा” से हुए थे फेमस

गौरतलब है कि, मुंबई के फिल्म निर्माता अविनाश दास को स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 2017 की फिल्म “अनारकली ऑफ आरा” के निर्देशन के लिए जाना जाता है. उन्होंने रात बाकी है, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी, और नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘शी’ का भी निर्देशन किया था. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं.

Exit mobile version