Avinash Mishra Eliminated: ईशा और चुम के बाद अविनाश मिश्रा हुए बेघर, करण-विवियन में से कौन जीतेगा ट्रॉफी

Avinash Mishra Eliminated: बिग बॉस 18 के घर में एक के बाद एक कई शॉकिंग एलिमिनेशन हो रहे हैं. जहां ग्रैंड फिनाले शुरू होते ही चुम दरांग और ईशा सिंह आउट हो गई. वहीं अब अविनाश मिश्रा का सफर भी खत्म हो गया है.

By Ashish Lata | January 19, 2025 10:52 PM
an image

Avinash Mishra Eliminated: तीन महीने बाद आज फाइनली बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है. ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. ईशा सिंह और चुम दरांग पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं. टॉप 4 फाइनलिस्ट में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल हैं. अब घर से इनमें से किसी का शॉकिंग एविक्शन हुआ.

अविनाश मिश्रा बिग बॉस के घर से हुए बेघर

फिनाले में आकर जिस कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना टूट गया है. वह कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा है. जी हां एक्टर ने बीबी हाउस में जबरदस्त गेम खेला था. पहले वह विलेन के रूप में दर्शकों को एंटरटेन कर रहे थे. हालांकि बाद उनके कई साइड्स देखे गए. जिसमें हर कंटेस्टेंट को मुंह पर बजाना से लेकर ईशा सिंह और विवियन संग उनकी दोस्ती थी. बिग बॉस तक के ट्वीट क् मुताबिक चुम और ईशा के बाद अविनाश का बिग बॉस 18 का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. वह चौथे पोजिशन पर आउट हो गए हैं. टॉप 3 कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल ने जगह बनाई है.

अविनाश मिश्रा के एविक्ट होने पर क्या बोले नेटिजन्स

अविनाश के यूं एविक्ट होने पर नेटिजन्स काफी हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अविनाश ने जबरदस्त गेम खेली है… उनको जीतना चाहिए था.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अवि भाई ने भले ही यह सीजन नहीं जीता हो… लेकिन उन्होंने हमारा दिल जरूर जीत लिया… वह असली मायने में विनर है हमारे लिए. अच्छे अच्छे कंटेस्टेंट की बैंड बजा दी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”भाई बहुत अच्छा खेले हो.. आपने एंटरटेनमेंट का डोज दिया है… लेकिन कोई बात नहीं यह गेम है… आपका करियर काफी ऊंचा है.” बिग बॉस 18 में सलमान खान बस कुछ ही देर में विनर के नाम से पर्दा उठाएंगे, विजेता को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख की ईनाम राशि भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Rajat Dalal Evicted: रजत दलाल नहीं बन सके बिग बॉस 18 के विनर, हुआ शॉकिंग एविक्शन

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर

Exit mobile version