12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी नयी फिल्म ‘घेलो’ को लेकर एक्‍साइटिड हैं अवनी सोनी, जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

avni soni is excited about her new film ghelo shooting will start soon bud : एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के लिए सबसे बड़ा काम होता है सही कलाकार का चयन. ये काम करता है कास्टिंग डायरेक्टर. इस बात का इल्म सिर्फ कास्टिंग डायरेक्टर को बखूबी होता है

एक फिल्म निर्माता और निर्देशक के लिए सबसे बड़ा काम होता है सही कलाकार का चयन. ये काम करता है कास्टिंग डायरेक्टर. इस बात का इल्म सिर्फ कास्टिंग डायरेक्टर को बखूबी होता है कि कहानी के हिसाब से कौन सा एक्टर इस पात्र को निभा सकता है. पर हम कास्टिंग डायरेक्टर की पीठ नहीं थपथपाते बल्कि एक्टर की वाहवाही होती है.

गुजराती सिनेमा जगत की काबिल और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर अवनी सोनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी कहानी की समझ और पात्र को पहचाने की कुशलता ने आज उन्हें सबसे चहेता कास्टिंग डायरेक्टर बनाया है. 22 साल की उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने कदम रखे और तबसे लेके आज तक सफलतापूर्वक कई फिल्मों की कास्टिंग की जैसे तंबुरो, छुट्टी जाशे छक्का.

अवनी की कास्टिंग कंपनी ने हमेशा नए चेहरे को मौका दिया है. इससे पता चलता है कि अवनी सिर्फ फेस वैल्यू पे नहीं जाती बल्कि कला को बढ़ावा देती हैं. पिछले एक दशक में उन्होंने कई लोगों को उनका पहला काम दिया है. ये दर्शाता है कि अवनी कोयले की खान से हीरा चुनने का काम कर रही हैं.

Also Read: सौम्‍या टंडन ने घूमर सॉन्‍ग पर किया जबरदस्‍त डांस, बार बार देखा जा रहा है ये VIDEO

उनकी आने वाली फिल्म दुर्गेश तन्ना डायरेक्ट कर रहे है. अवनी इस प्रोजेक्ट में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पे जुड़ी है. फिल्म ‘घेलो’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ और लोगों का उसे अच्छा प्रतिसाद मिला. इस फिल्म के लीड कलाकारों का चुनाव हो गया है.

तुषार साधु और झीनल बेलानी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. पर अभी अवनी का काम पूरा नहीं हुआ है. अभी साथी कलाकारों को भी चुनना है.ये एक रोमांटिक फिल्म है. मोशन पोस्टर में पानी के भीतर से सतह के उप्पर आया पात्र ये दर्शाता है कि वो प्रेम में मलंग हो गया है. अब देखने वाली बात होगी की कौन नए चेहरे इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म की शूटिंग गर्मी में शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें