14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर को अयान मुखर्जी का धोखा, इस एक्टर को दिया ब्रह्मास्त्र की सफलता का सारा क्रेडिट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऐसे में अयान मुखर्जी ने फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ''कभी-कभी कुछ लोग उदारता और खुले दिल से आपके लिए बहुत कुछ कर देते हैं.''

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा (Brahmastra Part One: Shiva) के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे. शाहरुख ने इस फिल्म में न केवल कैमियो किया, बल्कि अयान मुखर्जी की इस अति महत्वाकांक्षी फिल्म में अपने अनुभवों का लाभ भी उन्हें प्रदान किया, जो उन्होंने कई वीएफएक्स फिल्मों में काम करके प्राप्त किए हैं.

अयान मुखर्जी ने शाहरुख खान को कहा शुक्रिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भले ही दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन खान की उपस्थिति इस फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक है. मुखर्जी कहा कि ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए वे हमेशा शाहरुख खान का आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा, ”कभी-कभी कुछ लोग उदारता और खुले दिल से आपके लिए बहुत कुछ कर देते हैं.” मुखर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, शाहरुख खान ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए जो किया है, उसका मूल चुकाने के लिए मेरे पास कोई तरीका नहीं है. सभी जानते हैं कि फिल्म में सबसे पसंदीदा चीजों में से एक शाहरुख सर की भूमिक रही है.

ये है फिल्म की कहानी

नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक शिव (रणबीर) की कहानी है, जो अपनी विशेष शक्तियों की खोज में अपनी प्रेमिका ईशा (आलिया भट्ट) के साथ यात्रा पर निकलता है. वहां वह गुरुजी (अमिताभ बच्चन) के नेतृत्व में एक गोपनीय समुदाय ब्राह्मांश से अपने संबंध का पता लगाता है. शाहरुख खान ने फिल्म में मोहन भार्गव, एक वैज्ञानिक और ब्राह्मांश समुदाय के एक महत्वपूर्ण सदस्य की भूमिका निभाई है, जो प्राचीन अस्त्र के टुकड़ों में से एक की रखवाली कर रहा है.

Also Read: Brahmastra BO collection day 7: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की जोड़ी ने मचाया धमाल, सातवें दिन कमाए इतने करोड़
ब्रह्मास्त्र ने 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

अयान ने कहा, खान ने 2011 में वीएफएक्स से भरपूर अपनी फिल्म ‘रा.वन’ के अनुभव के आधार पर इस तरह की फिल्म को बनाने के उनके संघर्ष को समझा, बल्कि उनकी दृष्टि का भी समर्थन किया. मुखर्जी ने कहा, मेरा मानना​है कि चूंकि खान ने पहले बहुत सारी वीएफएक्स फिल्में बनाई हैं, वह उस तरह की फिल्म बनाने के संघर्ष को जानते हैं. उन्हें पता था ये मार्ग कठिन होने वाला है. प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनल तले बनी इस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं. निर्माताओं ने शुक्रवार को बताया कि फिल्म ने रिलीज के बाद पहले सप्ताह में दुनिया भर में ‘बॉक्स ऑफिस’ पर कुल 300 करोड़ रुपये कमाए हैं. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें