17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे Ayushmann Khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी

आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइलिश आउटफिट्स को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वो एक अलग तरह का जैकेट पहने दिखे, जो समंदर के कचरे से बना हुआ है.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 8

बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना अपने स्टाइलिश आउटफिट्स की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. एक्टर की ये लेटेस्ट तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 9

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को लेकर बिजी चल रहे है. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके है.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 10

आयुष्मान फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है और इस दौरान एक इवेंट में वो स्टाइलिश गोल्ड एंड सिल्वर बॉम्बर जैकेट पहने दिखे. उनका ये लुक इंटरनेट पर आते ही छा गया.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 11

आयुष्मान खुराना की डिस्को लुक जैकेट देखकर फैंस उनके स्टाइल पर फिदा हो गए. लेकिन इस जैकेट की एक खास बात है, जिसे आप जानकर हैरान हो जाएंगे.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 12

आयुष्मान का ये जैकेट डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया हैं. इस जैकेट को EcoKaari द्वारा तैयार किया है.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 13

एक्टर के इस जैकेट के फैब्रिक को समंदर के कचरे जैसे- प्लास्टिक रैपर्स, बोतलें और बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

Undefined
समंदर के कचरे से बना जैकेट, ब्लैक ग्लासेस में काफी कूल दिखे ayushmann khurrana, कीमत है सिर्फ इतनी 14

इस जैकेट की कीमत 60,000 रुपये है और आप इसे गौरव गुप्ता की वेबसाइट से खरीद सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें