Baaghi 3 Box Moive Review : एक्शन का डबल डोज है बागी 3, लेकिन फिल्म का कलेक्शन कोरोना की चपेट में

मुंबई : टाईगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह बना हुआ था. इस क्रेज को देखते हुए फिल्म को भारत में 4400 स्क्रीन्स और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है

By Mohan Singh | March 6, 2020 9:03 PM
an image

मुंबई: टाईगर श्राफ और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह बना हुआ था. इस क्रेज को देखते हुए फिल्म को भारत में 4400 स्क्रीन्स और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म के कलेक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है.

फिल्म की कहानी

बांगी 3 एक एक्शनपैक्ड ब्रोमांस फिल्म हैं जिसे फरहाद सामजी ने लिखा है. रॉनी( टाइगर श्राफ) और बिक्रम( रितेश देशमुख) दोनों भाई एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे से बेहद अलग है. रॉनी वन मैन आर्मी है तो वहीं बिक्रम बेहद मासूम. विक्रम पुलिस महकमे का अफसर बन जाता है. इसी दौरान अंजाने मे कुछ आतंकियों से विक्रम की दुश्मनी हो जाती है.जिसका नतीजा ये होता है कि दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी अबू जलाल आगा विक्रम का अपहरण कर लेता है.

फिर क्या रॉनी अपने सिर पर कफन बांध कर भाई की जान बचाने निकाल पड़ता है. जिसमे उसकी जिएफ सिया (श्रद्धा कपूर) भी उसका साथ देती है. क्या रॉनी विक्रम को छुड़ा पाता है? रॉनी को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

पहले दिन का कलेक्शन

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत में कहर बरपा रहा है.शेयर मार्केट से लेकर बॉलीवुड भी इसे अछुता नहीं है. कोरोना वायरस का असर बागी 3 पर भी देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग तीन दिन पहले शुरू हो गयी थी, फिर भी टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म को अपने पहले दिन की कमाई 20-25 करोड़ होने का अनुमान है.

फिल्म में स्टार कास्ट की अदाकारी की बात करें तो टाइगर श्रॉफ का हर बार की तरह जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. रितेश देशमुख ने मासूम व्यक्ति की भूमिका निभाई है. भाई-भाई का जो प्यार होता हैं वो इन दोनों को देखकर वाकई लगता हैं.श्रध्दा कपूर ने कई जगह ओर थोड़ी बेहतर हो सकती थी.अंकिता लोखंडे, विजय वर्मा कि भूमिका छोटी है लेकिन दोनों ने अच्छी अदाकारी की है. बात करें निर्देशन की तो अहमद खान ने अच्छा काम किया है. लेकिन फिल्म में कई जगह एक्शन ज्यादा दिखा दिया हैं.फिल्म मे बेवजह गाने नहीं रखे गए हैं. बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. फिल्म को हम 5 में से 2 स्टार देते हैं.

ट्विटर पर जनता का रियक्शन..

Exit mobile version