Baba Siddique Net Worth: बाबा सिद्दीकी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर की रात को हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पूरी मुंबई दहल उठा है. डॉक्टर्स की माने तो बाबा सिद्दीकी को सीने और पेट में 2 से 3 गोलियां लगी. जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाबा सिद्दिकी का इंतकाल हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा सिद्दीकी कितने करोड़ के मालिक थे.
कितने करोड़ के मालिक थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी एक प्रसिद्ध चेहरा थे. उनकी मौत से पूरी मुंबई दहशत में है. इतना ही नहीं बाबा सिद्दीकी कई करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी थे. बाबा की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी. बाबा सिद्दीकी तीन बार विधायक रह चुके थे और इस मौके पर उन्होंने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति की दिखाई थी, लेकिन साल 2018 में बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ रुपये की संपत्ति और 33 फ्लैट ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(PMLA) के तहत जब्त कर लिया था. बाबा सिद्दीकी का नाम साल 2004 में 2000 करोड़ का घोटाला में सामने आया था. उस दौरान बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन थें.
बाबा सिद्दीकी बड़ा कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. उनकी मौत से हर कोई सदमे में है. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय शोक में है. बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को आज रात के 8:30 बजे मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (पश्चिम) के बड़ा कब्रिस्तान, मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. लेकिन इससे पहले शाम मगरिब की नमाज के बाद 7 बजे के उनके लिए नमाज-ए-जनाजा का आयोजन रखा गया है.
Also Read: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पा-चप्पा पुलिस तैनात