Baby John: सलमान खान के फिल्म में कैमियो को लेकर एटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा “पुरे देश को…
एटली ने अपनी अगली फिल्म A6 के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सलमान खान लीड रोल में होंगे और यह देश की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है.
Baby John: हाल ही में एटली अपनी पहली हिंदी प्रोडक्शन फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान नजर आए. इस मौके पर पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी अगली फिल्म A6 को लेकर कुछ बड़ी बातें शेयर कीं. एटली ने कहा, “A6 एक ऐसी फिल्म है जो बहुत मेहनत और समय ले रही है. हम लगभग स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं और प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं. जल्द ही धमाकेदार अनाउंसमेंट होगा. बस दुआ करें.”
सलमान खान के साथ होगा बड़ा धमाका?
जब उनसे फिल्म में सलमान खान के लीड रोल को लेकर सवाल पूछा गया तो एटली ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप जो सोच रहे हैं, हां (वो सच है). लेकिन यह कास्टिंग सभी को चौंका देगी. मैं यह कह सकता हूं कि यह फिल्म हमारे देश के लिए गर्व की बात होगी. हम सबसे बड़ी अनाउंसमेंट के करीब हैं.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली इस फिल्म के लिए रजनीकांत या कमल हासन जैसे बड़े सितारों को भी कास्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
बेबी जॉन में सलमान का कैमियो?
प्रमोशन के दौरान यह भी चर्चा रही कि सलमान खान का कैमियो बेबी जॉन में हो सकता है. हालांकि, इस पर एटली ने कुछ साफ तौर पर नहीं कहा, लेकिन उनके बयान से फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
जवान 2 और एटली का यूनिवर्स प्लान
बातचीत के दौरान एटली ने यह भी संकेत दिए कि वह एक ऐसा यूनिवर्स बनाना चाहते हैं जिसमें शाहरुख खान , सलमान खान और वरुण धवन जैसे बड़े सितारे एक साथ नजर आएं. यह सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
Also Read: Baby John: क्रिसमस पर वरुण धवन की फिल्म से क्या पुष्पा 2 के क्रेज को मिलेगी टक्कर