baby john movie:बेबी जॉन के निर्देशक ने जब किया शाहरुख खान को नजरअंदाज..खुद किया खुलासा
निर्देशक कैलीस ने बताया कि बेबी जॉन के फर्स्ट लुक की रिलीज के बाद उन्हें किंग खान ने कॉल किया था, लेकिन उन्होंने उनसे ठीक से बात नहीं की थी.इसकी वजह भी उन्होंने इस बातचीत में बतायी है.
baby john movie:वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म बेबी जॉन आगामी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.इस फिल्म के प्रेजेंटर एटली कुमार है,जबकि निर्देशक कैलीस हैं. फिल्म के हालिया हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुलाकात में कैलीस ने बताया कि फिल्म बेबी जॉन का जैसे ही फर्स्ट लुक जारी हुआ. उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कॉल आया था . शाहरुख खान ने कहा बेटा तुमने रॉक कर दिया है.मुझे पता है कि यह एक मास एंटरटेनर होगी. मैंने सोचा कोई होगा इंडस्ट्री से, जैसे आमतौर पर फिल्म आने के बाद सभी लोग कॉल करते हैं.मैंने ज्यादा बोला ही नहीं.बस ओके.. थैंक यू बोलकर कॉल को रख दिया.मुझे पता नहीं था कि वह शाहरुख खान सर का कॉल था. मेरे पास उनका नंबर नहीं था.मैंने जैसे ही शाहरुख खान सर का कॉल रखा. मुझे मुझे एटली का फ़ोन आया.उन्होंने मुझे कहा कि मैंने शाहरुख सर को तुम्हारा नंबर दिया है. वह तुमसे बात करना चाहते थे. कॉल आया था क्या. यह सुनते ही मैं समझ गया कि इससे पहले वाला कॉल शाहरुख सर का था. मैंने कॉल बैक किया और उनसे माफी मांगी कि मुझे नहीं पता था कि उनका कॉल है. यह सुनकर वह हंसने लगे और कहा कि कोई बात नहीं. हो जाता है.पार्टी करो.बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने बुरा नहीं माना, बल्कि उनका रिएक्शन ऐसा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं था.
वरुण धवन एटली की चॉइस
बेबी जॉन के लिए वरुण की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कैलीस बताते हैं कि बेबी जॉन में वरुण धवन को कास्ट करना एटली का कॉल था. दरअसल जवान के वक्त ही यह तय हो गया था कि एटली ,वरुण धवन को लेकर फिल्म बनायेंगे,लेकिन उन्हें फिल्म को लेकर कोई निर्देशक चाहिए था. एटली को लगा कि मैं परफेक्ट हूं. मैं बताना चाहूंगा कि फिल्म जवान का मैं सेकेंड एडी था. उस वक्त मैंने साउथ की एक फिल्म का निर्देशन भी कर लिया था,लेकिन जवान जैसी फिल्में रोज -रोज नहीं बनती हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान और एटली के साथ काम करने का मौका मैं खोना नहीं चाहता था इसलिए मैंने उस फिल्म को हां कह दिया. वैसे एटली सर के साथ वरुण धवन ने भी मुझ पर भरोसा जताया कि मैं निर्देशक के तौर पर बेबी फिल्म के साथ न्याय कर सकता हूं, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.
वरुण की एनर्जी कमाल की है
अभिनेता के तौर पर बेबी जॉन में वरुण रॉ एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस तरह का एक्शन उन्होंने पहले कभी पर्दे पर नहीं किया है.फिल्म के निर्देशक कैलीस बताते हैं कि भले ही उन्होंने इस तरह का एक्शन पहले कभी नहीं किया है, लेकिन उनकी एनर्जी कमाल की है.वह बहुत सुपरफास्ट है.तय समय से पहले अपने एक्शन सीक्वेंस को पूरा कर लेते हैं. किसी भी तरह के एक्शन सीन को करने से पहले वह आनाकानी नहीं करते हैं. फिर चाहे 30 फ़ीट से कूदना है या 100 फीट से. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अभिनेता के तौर पर उन्हें एक नयी इमेज देगी. वैसे फिल्म की बात करूं तो इसे भले ही एक्शन फिल्म कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन यह मैसेज से जुड़ी हुई इमोशनल कहानी है.यह पारिवारिक कहानी भी है.जो पूरे परिवार को इस फिल्म से जोड़ेगी।
थेरी से प्रभावित है रीमेक नहीं बेबी जॉन
फिल्म को एटली निर्देशित साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की सुपरहिट फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है, लेकिन निर्देशक कैलीस इससे इंकार करते हुए बताते हैं कि बेबी जॉन उसका एडाप्टेशन है, लेकिन रीमेक नहीं है. फिल्म का भूगोल बदला है क्योंकि यह एक हिंदी फिल्म है ,तो बहुत कुछ बदलाव उस हिसाब से फिल्म में किये गए हैं.फिल्म देखते हुए आप इस फर्क को साफ़ तौर पर महसूस करेंगे.