20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby John Teaser: फाइनली इस दिन दिखेगा साल का मोस्ट अवेटेड टीजर,मास एक्शन अवतार में दिखेंगे वरुण धवन

वरुण धवन की मास एक्शन फिल्म का टीजर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ थिएटर में रिलीज होगा. U/A सर्टिफिकेशन के साथ सभी के लिए ऐक्सेसिबल है.
सलमान खान का कैमियो इस फिल्म में बहुत ही खास होगा, जिसे एटली ने पर्सनली डायरेक्ट किया है.

वरुण धवन का मास एक्शन अवतार

Baby John Teaser: वरुण धवन की नई एक्शन फिल्म बेबी जॉन का टीजर अब सबके लिए रेडी है, इस टीजर को CBFC ने U/A सर्टिफिकेशन दिया है, यह टीजर थिएटर में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ 1 नवंबर 2024 को रिलीज होगा , दिवाली के फेस्टिव सीजन को और भी इक्साइटिंग बनाने के लिए.

क्या है टीजर में खास?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीजर का ड्यूरेशन लगभग 2 मिनट का होगा , जिसमे वरुण धवन के दो अलग-अलग लुक्स को रिवील किया जाएगा. एक साइड पे एक्शन और ड्रामा होगा और दूसरे साइड पे सोंग्स और जबरदस्त सीक्वेंस जो ऑडियंस को बांध कर रखेंगे. यह टीजर फिल्म के थ्रिल्लिंग प्लॉट की सिर्फ झलक है, जिसमे सलमान खान का कैमियो एक खास अट्रैक्शन होगा. सलमान खान के सीन्स को एटली ने पर्सनली डायरेक्ट किया है.

Baby John Teaser
Baby john

सलमान खान और जैकी श्रॉफ का दमदार रोल 

सलमान खान का कैमियो  एटली के डायरेक्शन में शूट किया गया है, और उनके सीन्स को देखने के लिए ऑडियंस में एक्साइटमेंट है. सलमान खान और वरुण धवन का एक साथ स्क्रीन पर आना फैन्स के लिए एक बड़ी ट्रीट होगी. जैकी श्रॉफ भी फिल्म में एक पावरफुल विलन के रोल में दिखने वाले हैं, जिनके लुक को ‘बब्बर शेर’ नाम दिया गया है.

स्टार कास्ट और रिलीज डेट 

फिल्म में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी , और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स इंपोर्टेंट रोल्स में दिखाई देंगे. मूवी को जिओ स्टूडियोज और एटली के कोलैबोरेशन में बनाया गया है, और यह दिसंबर 25, 2024 को क्रिसमस पर रिलीज होगी.

सलमान खान का स्पेशल कैमियो 

सलमान खान का कैमियो सीन एक एलबोरेट सेट पर शूट किया गया है, जो फिल्म का एक इंपोर्टेंट सीक्वेंस होगा. यह रोल एक बड़ी हाईलाइट बनने वाला है, जो सलमान खान के फैन्स को एक न्यू अवतार में दिखाएगा.

Also read:सिंघम और भूल भुलैया के शोर के बीच बॉक्स ऑफिस की और बढ़ रहा है बवंडर, बेबी जॉन का टीजर है ब्लॉकबस्टर 

Also read:Baby john: वरुण धवन को मिलेगा बजरंगी भाई जान का साथ, फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे सलमान

Also read:Baby john: वरुण धवन के नए अवतार ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें