19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby John Teaser: वरुण धवन की फिल्म का धमाका, प्रभास का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 2, जानें कौन है नंबर 1

बेबी जॉन टीजर ने 24 घंटों में 157 मिलियन व्यूज हासिल कर प्रभास का रिकॉर्ड तोड़ा और दूसरे स्थान पर आई, पर केजीएफ अभी भी नंबर 1 है.

टीजर का हंगामा: वरुण धवन ने तोड़ा प्रभास का रिकॉर्ड

Baby John Teaser: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का टीज़र इंटरनेट पर धमाका मचा रहा है, वरुण की इस इंटेंस और ग्रिट्टी अवतार ने फैंस को चौंका दिया है. सिटाडेलहनी बनी वेब सीरीज़ के बाद ये फिल्म भी उनके फैंस के लिए एक ट्रीट होगी. टीजर में वरुण धवन को रॉ और पावरफुल रूप में देखा जा सकता है, जो उनके सामान्य कॉमिक रोल्स से बिल्कुल अलग है. 

टीजर ने बनाए रिकॉर्ड्स

बेबी जॉन का टीजर रिलीज होते ही रिकॉर्ड्स तोड़ने लगा और 24 घंटों में ही 157 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए. इस व्यू काउंट के साथ वरुण धवन की ये फिल्म प्रभास की सालार (147 मिलियन व्यूज) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गई है. ये सफलता डायरेक्टर कैलिस और प्रेजेंटर एटली के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.

कौन है नंबर 1?

हालांकि, बेबी जॉन टीजर केजीएफ के रॉकस्टार यश का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. केजीएफचैप्टर 2 ने रिलीज के पहले 24 घंटों में ही 275 मिलियन व्यूज़ हासिल करके एक मिसाल बना दी थी, जो अब तक किसी भी टीजर के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 

टॉप 10 टीजर्स की व्यू काउंट

  1. केजीएफ: चैप्टर 2 – 275 मिलियन
  2. बेबी जॉन – 157 मिलियन
  3. सालार – 147 मिलियन
  4. पुष्पा 2 – 118 मिलियन
  5. आदिपुरुष – 110 मिलियन
  6. पुष्पा: द राइज – 98 मिलियन
  7. जवान हिंदी प्रिव्यू – 86 मिलियन
  8. एनिमल – 81 मिलियन
  9. डंकी ड्रॉप 4 – 80 मिलियन
  10. पठान – 79 मिलियन

बेबी जॉन का टीजर: क्या खास है?

बेबी जॉन का टीजर फैंस को एक रॉ और डार्क दुनिया का झलक देता है. वरुण धवन का ये इंटेंस बदलापुर अवतार और विजुअल्स का ग्रिट्टी प्रेजेंटेशन फिल्म की कहानी में एक्साइटमेंट और क्यूरियोसिटी को और बढ़ा देता है. बेबी जॉन वरुण के करियर का एक नया और चुनौतीपूर्ण फेज लेकर आई है, और टीज़र की सफलता फिल्म के लिए एक प्रॉमिसिंग शुरुआत है.

Also read:Baby John Teaser Review: ओरिजिनल नहीं, रीमेक है ये फिल्म की कहानी, क्या रीमेक फैक्टर बनाएगा या बिगाड़ेगा खेल

Also read:Baby John Taster Cut: फाइनली, ‘बेबी जॉन’ का खूंखार टीजर रिलीज, कभी सिंगल डैड तो कभी पुलिस ऑफिसर बन छाए Varun Dhawan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें