16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म एक ट्विस्ट के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जरूर करें एंजॉय

Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर एक ट्विस्ट के साथ रिलीज हो चुकी है.

Bad Newz OTT Release: तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तब परेशान हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसे पेट में दो पुरुष का बच्चा है. फिल्म में नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, गजराज राव, विजयलक्ष्मी सिंह और फैसल राशिद भी हैं. यह 2019 की फिल्म गुड न्यूज की अगली कड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं बैड न्यूज

अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब इसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. जी हां आपने सही पढ़ा. मूवी प्राइम वीडिये में रेंट पर उपलब्ध है. फिल्म को देखने के लिए आपको 349 रुपये देना होगा. यह निश्चित रूप से कई फैंस के लिए एक ट्रीट जैसा है, जो मूवी नहीं देख पाए हैं.

बैड न्यूज में ये स्टारकास्ट हैं मौजूद

आनंद तिवारी की ओर से निर्देशित, बैड न्यूज में विक्की कौशल ने तेजतर्रार अक्षिल चड्ढा की भूमिका निभाई, एनिमल फेम तृप्ति डिमरी ने सलोनी बग्गा की भूमिका निभाई और पंजाबी स्टार एमी विर्क ने बिब्बा मुंड गुरबीर पन्नू की भूमिका में नजर आए. नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

क्या है बैड न्यूज की कहानी

फिल्म की कहानी हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के मामले पर प्रकाश डालती है. इसमें एक महिला को दिखाया गया है, जो अपने पूर्व पति और अपने नए प्रेमी से जुड़वा बच्चों से गर्भवती हो जाती है. गर्भावस्था के दौरान वह दोनों के साथ टाइम बिताती है और अपने लिए एक सही पार्टनर ढूढ़ती है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिसपांस मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 113.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Also Read- Bad newz : एक ऐसी फिल्म जो हंसाए गी…रुलाए गी और…. दिल को छू जाएगी

Also Read- Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल की बैड न्यूज FLOP हुई या HIT, यहां जानें टोटल कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें