Bada Naam Karenge :एक्टर रितिक घनशानी ने बताया कैटरीना कैफ को अपना क्रश

राजश्री की वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे के एक्टर ऋतिक घनशानी ने इस इंटरव्यू में प्यार ,रोमांस के साथ -साथ अपने क्रश पर भी बात की है

By Urmila Kori | February 12, 2025 11:32 PM
an image

bada naam karenge :हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में देने वाला राजश्री बैनर इन दोनों अपने पहली ओटीटी वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे को लेकर सुर्खियों में है.सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही इस सीरीज का चेहरा रितिक घनशानी है.रितिक की मानें तो उनका सपना राजश्री का हीरो बनने का था और इस सीरीज ने उनका यह सपना पूरा कर दिया है. उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज के साथ-साथ प्यार और आइडियल रिलेशनशिप को लेकर अपनी सोच को भी जाहिर किया है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश

यह सीरीज किस तरह से आप तक पहुंची थी ?

मुझे कास्टिंग टीम ने इंस्टाग्राम पर अप्रोच किया था. पहले तो मुझे लगा कि यह एक प्रैंक होगा लेकिन जब दो ऑडिशन राउंड मैंने क्लियर किये तो मुझे समझ आ गया कि यह प्रैंक नहीं बल्कि सच है.मुझे जब ऋषभ का किरदार मिल गया तो मुझे लगा कि कोई सपना तो नहीं है. हम राजश्री की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. उस लिगेसी से जुड़ना बहुत बड़ी बात है.मैं बताना चाहूंगा कि मुझसे ज्यादा खुश मेरे माता पिता थे, जब उन्हें मालूम हुआ कि मैं राजश्री फिल्मों का हीरो बन रहा हूं.

सूरज बड़जात्या से क्या मुलाकात हुई ?

हां कई बार , वह जितने स्वीट आपको दिखते हैं , रियल लाइफ में वह उससे भी ज्यादा स्वीट हैं. मुझे तो नहीं लगता कि उन्होंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात भी की होगी. इस सीरीज का शूटिंग सेट एक पारिवारिक सेट की तरह था.फिल्मों में ही नहीं बल्कि राजश्री के फिल्मों के सेट पर भी आपको अपनापन नजर आ जाएगा

आपके किरदार को प्रेम 2.0 कहा जा रहा है , इसे किस तरह से आप लेते हैं ?

सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है , लेकिन मैं सच कहूं तो यह ऋषभ 1 है. यह बात मैं आपको लॉजिक के साथ समझा सकता हूं.हमारे जो हीरो रहते हैं.उनकी इमेज ऐसी रहती है कि वो जो करते हैं, सही करते हैं. वो हमेशा परफेक्ट होते हैं. लेकिन ऋषभ परफेक्ट नहीं है. वह गलतियां करना भी जानता है.

आपके प्यार की क्या परिभाषा है ?

मेरे लिए प्यार की परिभाषा बहुत ही सिंपल है. सेल्फलेस और रिस्पेक्ट  यह दोनों चीज मेरे लिए सबसे अहम है. मुझे लगता है कि प्यार की पहली शर्त सेल्फलेस होती है गिव एंड टेक जो होता है वह प्यार नहीं होता है.

आप जेन जी हैं , क्या आप ओल्ड स्कूल रोमांस  बिलीव करते हैं ?

सच कहूं तो मुझे ओल्ड स्कूल रोमांस बहुत पसंद है. मुझे आपके पार्टनर के लिए खत लिखना बहुत पसंद है. उनके लिए कुछ ऐसी चीज करना जो उनको स्पेशल फील कराएं.मैं बताना चाहूंगा कि मैं जेन जी हूं लेकिन मेरी परवरिश मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सतना में हुई है.बचपन से ही घर में वह मिडिल क्लास वैल्यूज दिए गायें। जो मेरी सोच में भी है. 

राजश्री बैनर की सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्म कौन सी रही है ?

राजश्री बैनर की मेरी सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्म विवाह रही है. जो उसमें  प्रेम का किरदार है. मैं उससे बहुत रिलेट करता हूं. मुझे बचपन में कई बार कहा गया था कि अगर आपको बनना है तो ऐसा बनो तो वह कहीं ना कहीं हमेशा मुझसे बहुत जुड़ा रहता है. मैं मोहब्बत भी वैसे ही करता हूं जी जान से पूरी तरह से टूट कर.

 कभी कोई अभिनेत्री आपका क्रश रही है?

(हंसते हुए ) मेरी क्रश एक नहीं बल्कि दो अभिनेत्री रही है एक तो माधुरी मैम, हम आपके हैं कौन देखने के बाद मैं उनका दीवाना हो गया था और दूसरी एक कैटरीना कैफ

इंडस्ट्री में आपके लिए आदर्श जोड़ी कौन है ?

मेरी पसंदीदा जोड़ी की बात की जाए तो मुझे विराट कोहली अनुष्का की जोड़ी बहुत पसंद है वह मुझे बहुत ही क्यूट लगते हैं बहुत ही रियल लगते हैं. मुझे पता है कि  विराट कोहली इंडस्ट्री से नहीं है, लेकिन अनुष्का हैं तो इस नाते यह जोड़ी भी इस इंडस्ट्री से जुडी हुई है.

Exit mobile version