13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bade Achhe Lagte Hain: 10 साल के बाद राम-प्रिया की जोड़ी आएगी वापस, हो रही शो की वापसी, जानें कब से देखें

सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फिर से टीवी पर रि-रिलीज होने वाला है और इसका प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Bade Achhe Lagte Hain: सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य किरदार निभाया था. सीरियल साल 2011 में शुरू हुआ था और 2014 में खत्म हो गया था. शो में राम और साक्षी की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी सराहा था. अब उनके फैन के लिए गुड न्यूज है. शो फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है और रि-रिलीज होने वाला है. 11 नवंबर रात 8: 30 बजे से आप शो को फिर से टीवी पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फिर से आ रहा टीवी पर

सोनी टीवी ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. प्रोमो में राम कपूर और साक्षी तंवर नजर आ रहे हैं. दोनों राम और प्रिया के रोल में दिख रहे हैं और वह सब्जी वाले ठेले के पास होते हैं. सब्जी लेते हुए दोनों के बीच प्यारी सी बात होती है. राम की बातों पर प्रिया शरमा जाती है. प्रोमो पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हम इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, राम और प्रिया की जोड़ी कमाल की है. एक यूजर ने लिखा, शो फिर से बीच मे बंद मत करना.

जानें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की क्या है कहानी

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की कहानी राम और प्रिया के ईद-गिर्द घूमती है. दोनों की शादी मजबूरी में होती है और दोनों एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. हालांकि एक साथ रहने के बाद दोनों एक-दूसरे को समझते है और वो प्यार में पड़ जाते हैं. यह शो एक परिपक्व प्रेम कहानी है. शो में चाहत खन्ना, ईवा ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा जैसे स्टार्स ने काम किया है.

Also Read- Anupama: इस शख्स ने अपने ही घर से की चोरी, प्रेम के प्यार में पड़ रही काव्या की बेटी

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटते ही राही करने लगी सबको परेशान, अनु को सताने के लिए आध्या ने बनाया मास्टर प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें