Loading election data...

Bade Miyan Chote Miyan-Title Track: अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल, टाइटल ट्रैक सुन फैंस बोले- ये गाना दोस्ती और…

Bade Miyan Chote Miyan-Title Track: बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज हो गया है. फिल्म का टाइटल ट्रैक बड़े मियां छोटे मियां बोस्को-सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. गाने में दोनों अपनी परफेक्स बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं

By Divya Keshri | February 23, 2024 3:36 PM
an image

Bade Miyan Chote Miyan-Title Track: बहुप्रतीक्षित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म को लेकर आए दिन फैंस को अपडेट्स देते रहते हैं. अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ट्रैक एक पार्टी एंथम बन सकता है. इसके बोल काफी कैची है और म्यूजिक दर्शकों को पसंद आएगा.


बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
फिल्म का टाइटल ट्रैक बड़े मियां छोटे मियां बोस्को-सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है. इसे अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है और इसका म्यूजिक भी विशाल मिश्रा ने ही बनाया है. इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है. गाने में दोनों अपनी परफेक्स बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह, अक्षय और टाइगर. हम इस जोड़ी को थिएटर में देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, ये गाना दोस्ती और दोस्तों के नाम! इसे अपने दोस्त को समर्पित करें और कह दीजिए उन्हें के तेरे पीछे तेरा यार खड़ा. आप सभी को प्यार.


जैकी भगनानी ने गाने को लेकर कही ये बात
निर्माता जैकी भगनानी ने गाने के निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, “बड़े मियां छोटे मियां एक सीन तमाशा है जो जनता और युवाओं को मंत्रमुग्ध कर देगा. विशाल मिश्रा ने एक अनूठी ध्वनि जोड़ी है जो ताज़ा है और अक्षय कुमार के आधार पर बनाई गई है. टाइगर श्रॉफ एक थिरकाने वाले गाने पर डांस कर रहे हैं. हम कुछ अच्छा बनाना चाहते थे जिसे हर कोई बड़े पर्दे पर देखकर आनंद उठाए.” बता दें कि मूवी ईद के मौके पर अप्रैल में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बड़े मियां छोटे मियां है इस फिल्म का रीमेक

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है. यह इसी नाम की मूल फिल्म का रीमेक है, जो 1998 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य रोल निभाया था. डेविड धवन ने मूल बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन किया था. बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जॉर्डन, स्कॉटलैंड, लंदन, मुंबई और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई अलग-अलग स्थानों पर हुई है. पृथ्वीराज सुकुमारन एक खलनायक के रोल में दिखेंगे. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया भी है.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: अब ये एक्ट्रेस बनेगी ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका,अक्षय कुमार की जगह नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

अक्षय कुमार इन फिल्मों में आएंगे नजर
अक्षय कुमार के व्रक फ्रंट की बात करें तो वो अगली बार हाउसफुल में नजर आएंगे. ये उनकी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त है और इसमें रितेश देशमुख भी होंगे. इसके अलावा एक्टर वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे. अक्षय ने कुछ दिन पहले ही अपनी आगामी फिल्म सरफिरा के टाइटल के घोषणा की है. वहीं, खिलाड़ी कुमार पिछली बार फिल्म रानीगंज में नजर आए थे. यह 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुई एक वास्तविक आपदा से प्रेरित है, जिसमें छह खनिकों की मौत हो गई थी और 65 लोग बाढ़ वाली कोयला खदान में फंस गए थे. इसमें परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं.

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्में

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म मास्टर ब्लास्टर है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी है. फिरोज ए. नाडियाडवाला की ये फिल्म एक्शन कॉमेडी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एडवांस्ड प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक्स पर लिखा था, “यह आधिकारिक है… संजय दत्त – टाइगर श्रॉफ ‘मास्टर ब्लास्टर’ में अभिनय करेंगे… हेराफेरी, फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना और वेलकम फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों का समर्थन करने के लिए जाने जाने वाले निर्माता फिरोज ए. नाडियाडवाला ने एक्शन-कॉमेडी शैली में अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है.

Also Read: OMG 2 OTT: ओटीटी पर गदर मचाने को अक्षय कुमार तैयार, इस OTT पर हो रही ओएमजी 2 रिलीज, नोट कर लें डेट

Exit mobile version