21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badshah का वीडियो सॉन्‍ग Genda Phool रिलीज, बंगाली साड़ी में गजब ढा रहीं Jacqueline Fernandez… VIDEO

Badshah New Video Song : जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और रैपर बादशाह (Rapper Badshah) एक नया वीडियो सॉन्‍ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार को इस वीडियो को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया. 'गेंदा फूल' (Genda Phool) नामक इस गाने में जैकलीन पारंपरिक बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और रैपर बादशाह (Rapper Badshah) एक नया वीडियो सॉन्‍ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार को इस वीडियो को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया. ‘गेंदा फूल’ (Genda Phool) नामक इस गाने में जैकलीन पारंपरिक बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इस ट्रैक को अलग म्‍यूजिक और स्‍टाइल में प्रस्‍तुत किया गया है. स्नेहा शेट्टी कोहली द्वारा निर्देशित इस वीडियो की शुरुआत बादशाह की इंट्री के साथ होती है. इसके बाद जैकलीन बंगाली पारंपरिक पोशाक व्‍हाइट-रेड साड़ी और लाल बिंदी लगाये नजर आ रही हैं. इसी बीच सिंगर पायल देव की इंट्री होती है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर आज बहुप्रतीक्षित गीत लॉन्च करते हुए लिखा, “यहां आपके लिए नया @Its_Badshah ट्रैक है !!!” यह नृत्य! इसे गाओ! ओएमजी कितनी हॉट है जैकलीन फर्नांडीज!!!! ऐसा मस्त गाना है ये !!! आनंद लें.” इस सॉन्‍ग के लिरिक्‍स बादशाह ने ही लिखे हैं.

यह वीडियो सॉन्‍ग रिलीज होते के साथ ही वायरल हो गया है और दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं और इसे बादशाह का सुपरहिट सॉन्‍ग बता रहे हैं. गौरतलब है कि बादशाह डीजे वाले बाबू, मर्सी, पागल जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें