12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badshah ने Mrunal Thakur को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा तो….

मृणाल ठाकुर और बादशाह की डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है. दरअसल स्टार्स शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे. जिसमें उन्हें हाथों में हाथ डाले चलते देखा गया. इस वीडियो के बाद फैंस क्यास लगाने लगे कि क्या दोनों डेट कर रहे हैं. अब रैपर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और रैपर-गीतकार बादशाह का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मृणाल और बादशाह को हाथ पकड़कर एक दूसरे के साथ चलते हुए बाहर निकलते देखा गया. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटौरी. मृणाल, जिन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर का एथनिक लुक पहना था, आगे चल रही थीं, जबकि बादशाह, जो ब्लैक कलर के आउटफिट में आकर्षक लग रहे थे, पार्टी से बाहर निकलते समय उनके पीछे चल रहे थे. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम रखा था. दिलचस्प बात यह है कि मृणाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पार्टी से बादशाह और शिल्पा शेट्टी के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें अपने “दो फेवरेट” बताया. रैपर ने मृणाल की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी रीपोस्ट किया. अब बादशाह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

बादशाह ने मृणाल ठाकुर संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

डेटिंग की तमाम अफवाहों के बीच, रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, “तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है.” इसके अलावा उन्होंने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. जिसमें लिखा, ”सॉरी इंटरनेट आप लोगों को निराश करने के लिए… लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है.” बता दें कि मृणाल और बादशाह के वीडियो पर फैंस तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”क्या सच में आप दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं… अगर ऐसा है तो डरना किस बात आप इसे ऑफिशियल भी कर सकते हैं. .. सो हैप्पी फॉर यू.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रैपर और अभिनेत्री की जोड़ी कमाल की है, कपल के तौर पर आप दोनों एक साथ काफी प्यारे लगेंगे और क्यूट भी.. जल्द ही ऑफिशियल कर दो.. सबकुछ”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं… कितनी प्यारी जोड़ी है, साथ में म्यूजिक वीडियो में तो आग लगाई ही थी.. अब रियल लाइफ कपल.”

Undefined
Badshah ने mrunal thakur को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा तो.... 2

बादशाह के बारे में

आपको बता दें कि बादशाह की पहली शादी जैस्मिन मसीह से हुई थी. 2020 में उनका तलाक हो गया. उनकी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का जन्म जनवरी 2017 में हुआ था. इस साल की शुरुआत में अफवाहें उड़ी थीं कि बादशाह अपने लंबे समय से अभिनेता-प्रेमिका ईशा रिखी से शादी करने के लिए तैयार हैं. काला चश्मा सिंगर के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि बादशाह और रिखी जल्द ही “उत्तर भारत में गुरुद्वारा शादी” करेंगे. ईशा रिखी एक पंजाबी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2013 में फिल्म जट्ट बॉयज पुट जट्टां दे से अभिनय की शुरुआत की थी. फिल्म में सिप्पी गिल और ओम पुरी जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे. अभिनेत्री ने 2018 में नवाबजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें वरुण धवन, राघव जुयाल और पुनित पाठक भी थे. कथित तौर पर बादशाह और रिखी पिछले एक साल से डेटिंग कर रहे हैं. वे अपने एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से एक पार्टी में मिले और एक-दूसरे से प्यार करने लगे.

Also Read: क्या Badshah को डेट कर रही हैं Mrunal Thakur! दिवाली पार्टी में एक दूसरे का हाथ थामे दिखे स्टार, VIDEO VIRAL

मृणाल इन फिल्मों में आएंगी नजर

मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित युद्ध ड्रामा ‘पिप्पा’ 10 नवंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें ईशान, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई का प्रत्यक्ष विवरण है. एक ऐसी लड़ाई जो बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण थी. टेलीविजन से फिल्मों तक मृणाल ठाकुर की जर्नी किसी परी कथा से कम नहीं है. उनकी अभिनय यात्रा डेली सोप ‘कुमकुम भाग्य’ में उनकी भूमिका से शुरू हुई. छोटे पर्दे की सीमाओं को पार कर, अभिनेत्री ने 2018 में सिनेमा की आकर्षक दुनिया में कदम रखा. उन्होंने ‘लव सोनिया’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसने एक अभिनेता के रूप में उनकी गहराई को प्रदर्शित किया. फिल्म में, ठाकुर ने मानव तस्करी की भयानक दुनिया में फंसी एक बहादुर युवा लड़की सोनिया की भूमिका निभाई. इसके बाद वो सुपर 20, बटला हाउस, तूफान, घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें