21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badshah Dating: इस पंजाबी हसीना को डेट कर रहे हैं बादशाह, एक साल बाद दोनों के प्यार का हुआ खुलासा

लोकप्रिय रैपर-सिंगर बादशाह अब सिंगल नहीं रहे. जी हां ये बात सुनकर न जाने कितनी लड़कियों का दिल टूट गया है, सिंगर का दिल एक पंजाबी हसीना ने चुरा लिया. दोनों अपने रिलेशनशिप फेज को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं.

Badshah Dating: लोकप्रिय रैपर-गायक बादशाह (Badshah) हाल ही में वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आए थे. यहां सिंगर ने करण जौहर के सामने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को सिंगल बताया था. हालांकि अब खबरें आ रही है कि मिस्टर रैपर चंडीगढ़ की पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. बता दें कि बादशाह करीब दो साल पहले अपनी पत्नी जैस्मिन से अलग हो गए थे. लॉकडाउन के दौरान से ही दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था और जैस्मिन पंजाब में अलग रह रही थी.

बादशाह इस हसीना को कर रहे हैं डेट

अब खबर है कि बादशाह को एक पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी में फिर से प्यार मिल गया है. यह जोड़ी एक साल से डेटिंग कर रही है, लेकिन वे अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रख रहे हैं, क्योंकि वे चीजों को धीमा करना चाहते हैं. बादशाह के करीबी एक सूत्र ने बताया, “एक साल हो गया है, जब रैपर एक पंजाबी अभिनेत्री को लाइक कर रहे है. बादशाह ने ईशा रिखी से अपने कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मुलाकात की. लवबर्ड्स ने तुरंत एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. बादशाह और ईशा पहले ही अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने परिवारों को बता चुके हैं और हर कोई इससे खुश है.” हालांकि सिंगर या फिर ईशा ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.

https://www.instagram.com/p/CisEQzJAy8q/
Also Read: KBC 14: 7.5 करोड़ जीतने से चूके शाश्वत गोयल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बिग बी के सामने फूट-फूटकर रोने लगे, VIDEO
https://www.instagram.com/p/CfEJtLhsm2b/
बादशाह अपनी पत्नी से ले चुके है तलाक

बादशाह की पूर्व पत्नी जैस्मीन की बात करें तो 2019 में उनकी शादी में खटास आ गई और लॉकडाउन ने स्थिति और खराब कर दी. बादशाह और जैस्मीन ने 2017 में अपनी बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह का स्वागत किया. कोरोना के बाद, जैस्मीन ने अपनी बेटी जेसी के साथ अपना ठिकाना लंदन में शिफ्ट कर दिया, जबकि बादशाह चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई के बीच रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, बादशाह के पास इस साल तीन म्यूजिक वीडियो हैं, जिसमें तबाही, वूडू और ट्रैप मुंडे शामिल है. उन्हें हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. उन्होंने धाकड़ के लिए संगीत तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें