21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई में क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं Badshah-Hania Amir, सोशल मीडिया पर फोटोज हुई वायरल

Badshah Hania Aamir Photos Viral: रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की डेटिंग रूमर्स पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब इन सब के बीच एक बार फिर स्टार्स को एक दूसरे के साथ दुबई में देखा गया. हनिया ने डे आउट की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की.

Badshah Hania Aamir Photos Viral: बॉलीवुड के टॉप रैपर में से एक बादशाह अपनी सुपरहिट गानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. अब बादशाह को पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ स्पॉट किया गया. स्टार्स दुबई में एक-दूसरे के साथ घूमते हुए देखे गए. जिसके बाद एक बार फिर उनके डेटिंग रूमर्स को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी. हनिया ने बादशाह के साथ अपने डे आउट की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की.


हनिया ने बादशाह संग शेयर की फोटो
दरअसल हनिया ने बादशाह संग इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत क्वॉलिटी टाइम बिताने की तसवीरें शेयर की. एक फोटो में जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस विक्ट्री साइन दे रही है. वहीं बादशाह अपने बालों को ठीक कर रहे हैं. दूसरी तसवीर में खाने की डिश रखी हुई है, जिसे स्टार्स ने साथ मिलकर एंजॉय किया. तीसरे फोटोज में दुबई की कुछ झलकियां देखी गई. हनिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘चंडीगढ़ से रेस्क्यू आ गया.’ मेरे हमसफर’ स्टार ने बाद में बादशाह के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कॉन्सर्ट का समय.”


हनिया-बादशाह के पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
हनिया-बादशाह को यूं साथ देखकर फैंस अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हनिया अब पंजाबी सिंगर की हुई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये स्टार्स साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं… अच्छा लगा साथ देखकर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हनिया और बादशाह सच बता दो… क्या आप एक दूसरे को डेट कर रहे हैं क्या… क्यूट कपल.”


रैपर बादशाह के बारे में
बादशाह की पहले जैस्मीन मसीह से शादी हुई थी, लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2017 में हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो, हनिया को आखिरी बार ‘मुझे प्यार हुआ था’ में देखा गया था और उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘जानी दूर गए’ में भी काम किया था. हनिया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. वह अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती है.

Also Read- कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir? सिंगर Baadshah संग उड़ रही डेटिंग की खबरें, जानें यहां सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें