Badshah: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर बादशाह का कट गया भारी-भरकम चालान, रैपर बोले- मैंने थार तो..
Badshah: बॉलीवुड रैपर बादशाह आज उस वक्त विवादों में घिर गए, जब खबर आई कि गुरुग्राम में सड़क के गलत साइड में गाड़ी चलाने के लिए उन पर 15 हजार का चालान बनाया गया है. अब एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Badshah: लोकप्रिय रैपर बादशाह हाल ही में उस समय इंटरनेट पर छा गए, जब ऐसी खबरें आईं कि उनकी कार पर कई ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए 15 हजार का जुर्माना लगाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह 15 दिसंबर को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के म्यूजिक इवेंट में गए थे, लेकिन जिस महिंद्रा थार गाड़ी में वह बैठे थे, उसमें नियमों का उल्लंघन किया गया था. जिसमें सड़क के गलत तरफ गाड़ी चलाने, तेज संगीत बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने शामिल है. इसलिए उन पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
चालाना कटने पर क्या बोले रैपर बादशाह
अब रैपर ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से इनकार किया और कहा कि उनके पास थार नहीं है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, “भाई, थार तो है नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन. मुझे सफेद वेलफायर में ले जाया जा रहा था और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं, चाहे गाड़ियां चाहे गेम.”
किसके नाम पर गाड़ी है रजिस्टर्ड
गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “थार पानीपत के एक व्यक्ति दीपेंद्र हुडा के नाम पर पंजीकृत था और वह इसे चला रहा था. खतरनाक ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग सहित मोटर वाहन अधिनियम की तीन धाराओं के तहत हुडा के खिलाफ कुल ऑनलाइन जुर्माना 15,500 का था. बादशाह शोबिज की दुनिया में एक पॉपुलर नाम हैं. उन्हें ‘सोलमेट’, ‘कर गई चुल’, ‘गेट अप जवानी’, ‘मैं आगया’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘सनक’, ‘नैना’, ‘गर्मी’ और ‘अख लड़ जावे’ जैसे कई हिट ट्रैक देने के लिए जाना जाता है.
Also Read- Badshah: हानिया आमिर संग रिलेशनशिप पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा बहुत अच्छा कनेक्शन…
Also Read- Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, इस हिंदी फिल्म ने मारी धांसू एंट्री, अभी जान लें नाम