भारतीय अभिनेता आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) ने फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (The White Tiger) में ऐसा शानदार अभिनय किया कि उन्हें देश-दुनिया में काफी सराहना मिली. आदर्श गौरव को ब्रिटिश अकेदमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स के 2021 अवॉर्ड्स (BAFTA 2021) में फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेशन मिला है. फ़िल्म को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले केटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है. प्रियंका चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर की.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके लिखी ये बात
प्रियंका ने इस ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा- ऑल इंडियन स्टार कास्ट के लिए 2 बाफ्टा नॉमिनेशंस भारतीय टैलेंट के लिए गर्व की बात है. आदर्श गौरव तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. तुम इस पहचान के हक़दार हो और रमीन बहरानी, आपको बधाई. बिल्कुल सही. प्रियंका ने आगे लिखा कि इस फ़िल्म की एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनकर वो बहुत खुश हूं. आओ, जीत लें.
What a proud moment for Indian talent with 2 BAFTA nominations for an ALL INDIAN STAR CAST!! Ecstatic for you @_GouravAdarsh, you are so deserving of this recognition, and congratulations #RaminBahrani, so well deserved.
(1/2) pic.twitter.com/lKcz678mof
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2021
कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं आदर्श गौरव
आदर्श ने फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई थी.
फिल्म में निभाया दमदार रोल
फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जैसे कलाकार थे, लेकिन सबका दिल तो आदर्श गौरव जीतकर ले गए. आदर्श ने फिल्म में इतना दमदार रोल निभाया कि उनके सामने सब फीके नजर आए थे. आदर्श ने फिल्म में बलराम नामक एक हलवाई की भूमिका निभाई थी, जो कि बाद में तिकड़मबाजी से एक बड़ी कोठी में ड्राइवर की नौकरी करने लगता है.
राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा के यहां बतौर नौकर काम करने वाला बलराम उनसे काफी प्रभावित होता है. बलराम, राजकुमार राव की तरह ही एक बड़ा व्यापारी बनाना चाहता है, लेकिन एक हादसा उसकी पूरी जिंदगी ही बदल देता है. आदर्श ने अपने किरदार को बहुत ही बखूबी निभाया था. नेटफ्लिक्स की यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में रिलीज हुई थी. ‘द व्हाइट टाइगर’ उपन्यास से प्रेरित इस फिल्म को रमिन ने डायरेक्ट किया था.
Posted By: Shaurya Punj