25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAFTA 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित

BAFTA 2024 Deepika Padukone Saree Look: बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. एक्ट्रेस अपनी अदा से फैंस का दिल जीत लेती है. हाल ही में दीपिका बाफ्टा इवेंट में शामिल हुई.

Deepika2 2
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 11

बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण हाल ही में बाफ्टा इवेंट में शामिल हुई. इस समारोह में दीपिका के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनके लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

Deepika1
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 12

दीपिका पादुकोण बीती रात लंदन में आयोजित 77वें बाफ्टा अवॉर्ड शो में शामिल हुई. समारोह में दीपिका ने ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए एक्टर जोनाथन ग्लेजर को ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैग्वेज’ का अवॉर्ड दिया.

Deepika3 2
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 13

दीपिका सेक्विन से सजी चमकदार सब्यसाची साड़ी में बेहद हसीन दिखी. इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज पहना था. साथ ही स्टेटमेंट इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और एक आकर्षक मैसी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Deepika4 1
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 14

दीपिका ने इंटरनेशनल मंच पर साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई, जिससे उनके फैंस काफी खुश हो गई. इससे पहले भी वो कई इंटरनेशनल इवेंट्स में साड़ी पहनकर सबका दिल जीत चुकी है. फिलहाल उनके लुक की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

Deepika5
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 15

दीपिका पादुकोण ने जैसे ही साड़ी में फोटोज पोस्ट की तो इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स करने लगे. उनके फैन पेज ने भी ये लुक उनका शेयर किया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बला की खूबसूरत. एक यूजर ने लिखा, उफ्फ! आपसे नजर नहीं हट रही.

Deepika5 1
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 16

दीपिका के क्लासिक लुक ने इंटरनेट पर यूजर्स को उनकी पहली फिल्म – 2007 की ओम शांति ओम की याद दिला दी. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे और ये साल 2007 में आई थी.

Deepika6
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 17

पिछले कुछ सालों में दीपिका एक ग्लोबल फेस बन गई है. साल 2022 में एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल थी. इस दौरान भी उन्होंने साड़ी पहना था.

Fighter1
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 18

दीपिका पादुकोण आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आई थी. बड़् पर्दे पर पहली बार दीपिका और ऋतिक साथ में नजर आए. इस मूवी में दीपिका काफी बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी. हालांकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

Fighter3
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 19

‘वॉर’ और शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछली सफलताओं के बावजूद ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया. फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था.

Deepika Padukone Fitness
Bafta 2024: दीपिका पादुकोण के बाफ्टा लुक पर अटका फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने इस फिल्म को किया अवॉर्ड से सम्मानित 20

दीपिका की आने वाली फिल्म के बारे में बात करें तो वो अगली बार साउथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये इसी साल रिलीज होगी.

Also Read: Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ब्लैक पैंट सूट में दिखी स्टनिंग, एक्ट्रेस ने कांस से शेयर किया नया लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें