19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bagheera OTT Release: अब घर बैठे देखें श्रीमुरली की धमाकेदार विजिलेंट एक्शन फिल्म

बघीरा अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. यह फिल्म एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो रात में समाज की बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.

Bagheera OTT Release: बघीरा, जिसमें श्रीमुरली ने जबरदस्त अभिनय किया है, अब OTT प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. अगर आप इसे बड़े पर्दे पर मिस कर गए हैं, तो चिंता की बात नहीं. अब इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

क्या है बघीरा की कहानी?


फिल्म की कहानी वेधांत प्रभाकर नाम के पुलिस ऑफिसर पर है, जो दिन में ईमानदार पुलिस वाला और रात में खतरनाक विजीलेंट बन जाता है. वह समाज में मौजूद बुराई और भ्रष्ट लोगों को खत्म करने का जिम्मा उठाता है. लेकिन उसकी इस खतरनाक जंग के चलते वह खुद पुलिस की नजरों में आ जाता है.

Bagheera Ott Release
Bagheera ott release

श्रीमुरली का दमदार रोल


फिल्म में दिखाया गया है कि वेधांत बचपन से सुपरहीरो बनना चाहता था, ताकि समाज की बुराई से लड़ सके. लेकिन अपनी मां की ख्वाहिश पूरी करने के लिए वह पुलिस ऑफिसर बन जाता है.

OTT पर कब और कहां देखें?


बघीरा को आज यानी 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. फिल्म कन्नड़ , तेलुगू, तमिल, और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है.

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा बघीरा का प्रदर्शन?


20 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अपना पूरा खर्चा निकाल लिया है. अब तक इसका इंडिया नेट कलेक्शन 21.02 करोड़ हो चुका है. हालांकि, इसे अमरन और लकी भास्कर जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली है.

फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर


बघीरा को Dr. सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में श्रीमुरली के साथ रुक्मिणी वसंत, प्रकाश राज , सुधा रानी, और अच्युत कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को श्रीमुरली के बहनोई और केजीएफ जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने लिखा है.

Also read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also read:OTT Adda: ये 5 फिल्में जो आपको रहेंगी लंबे समय तक याद, सिखाएंगी कई बड़ी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें