Loading election data...

‘Bahubali’ निर्माता Shobu Yarlagadda ने फ़िल्म की शानदार सफलता के लिए प्रभात चौधरी को कहा धन्यवाद

Bahubali producer Shobu Yarlagadda thanks Prabhat Chaudhary: भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म 'बाहुबली' ने इस साल 28 अप्रैल को तीन शानदार साल पूरे किए. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को आज भी उतनी ही ताजगी और उमंग से भर देती है. फिल्‍म में प्रभास, अनुष्‍का शेट्टी, तमन्‍ना भाटिया, सत्‍यराज और राम्‍या कृष्‍णन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

By Budhmani Minj | May 5, 2020 5:41 PM
an image

भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म ‘बाहुबली’ ने इस साल 28 अप्रैल को तीन शानदार साल पूरे किए. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को आज भी उतनी ही ताजगी और उमंग से भर देती है. फिल्‍म में प्रभास, अनुष्‍का शेट्टी, तमन्‍ना भाटिया, सत्‍यराज और राम्‍या कृष्‍णन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह फ़िल्म कई पहलुओं में आगे रही जिसमें शानदार कहानी से ले कर निर्देशन, आकर्षित कॉस्ट्यूम, दमदार युद्ध दृश्य और अद्भुत पृष्ठभूमि स्कोर तक सब कुछ परफ़ेक्ट था.

2015 में बाहुबली- द बिगिनिंग का क्लाइमैक्स ऐसी जगह छोड़ा था कि दर्शकों में इसको लेकर भारी उत्सुकता रही कि- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ इसके बाद दो साल तक सोशल मीडिया में यह सवाल मीम और जोक्स के ज़रिए ख़ूब चला- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी थी. फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए निर्माता यार्लागड्डा ने ट्वीट करके फ़िल्म की सक्सेस के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया था.

'bahubali' निर्माता shobu yarlagadda ने फ़िल्म की शानदार सफलता के लिए प्रभात चौधरी को कहा धन्यवाद 2

बता दें कि जिस व्‍यक्ति ने फिल्म के प्रचार के लिए न केवल एक बड़ी चुनौती से हाथ मिलाया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि यह ग्‍लोबल फिल्म बन जाए, वह कोई ओर नहीं बल्कि एक प्रमुख मनोरंजन विपणन संचार एजेंसी ‘स्पाइस पीआर’ के मालिक और संस्थापक प्रभात चौधरी है जिनकी एजेंसी ने बाहुबली फिल्म सीरीज को राष्ट्रीय स्तर पर संभाला है.

बाहुबली के तीसरे साल की सालगिरह के अवसर पर प्रभात को धन्यवाद देते हुए, फिल्म निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने शानदार रणनीतिकार को बाहुबली का एक प्रभावशाली हिस्सा बनने और इसे एक वैश्विक हिट बनाने के लिए बधाई दी है! उन्होंने ट्विटर पर साझा किया,”Thanks Prabhat @spicesocial1 for all the good work!”

‘बाहुबली’ के लिए यह प्रभात की मार्केटिंग विशेषज्ञता की दृष्टि का भी नतीजा था, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित गैर-तेलुगु भाषी राज्यों में भी इस तेलुगु फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस मिलियन-डॉलर प्रश्न का प्रभाव इतना ज़्यादा था कि इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक संदर्भ के रूप में उपयोग किया गया था.

Also Read: क्‍या Chiranjeevi की फिल्‍म से बाहर हो गईं हैं Kajal Aggarwal? एक्‍ट्रेस की टीम ने दिया ये बयान

गौरतलब है कि, ‘बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल फिल्म है. मूल रूप से तेलुगु में बनी यह फिल्‍म दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंद में भी डब करके रिलीज की गई थी. फिल्‍म के हिंदी डब ने 41 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी. वहीं 3 दिनों में फिल्‍म ने 128 करोड़ जमा कर लिये थे.

Exit mobile version