‘बालिक वधू’ की ‘आनंदी’ ने ‘केयर नी करदा’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बार- बार देखा जा रहा अविका गौर का ये VIDEO

Avika Gor dance video : बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में दिखी थी. उनका ये लुक फैंस को खूब पसन्द आया था. अब अविका ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो सॉन्ग 'केयर नी करदा (Care Ni Karda Song)' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 1:56 PM

Avika Gor dance video : बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की थी, जिसमें वो ग्लैमरस अंदाज में दिखी थी. उनका ये लुक फैंस को खूब पसन्द आया था. अब अविका ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो सॉन्ग ‘केयर नी करदा (Care Ni Karda Song)’ पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ आदिल खान भी जमकर डांस करते दिखे. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश नजर आ रही है. उन्होंने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है. वीडियो में उनके डांस मूव्स देखने लायक है.

इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. साथ ही अविका के डांस और एक्सप्रेशंस की तारीफ भी कर रहे है. बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है.


वहीं, हाल ही में अविका ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. अविका गौर ने बताया था कि वो रोडीज के कंटेस्टेंट रहे मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. अविका ने मिलिंद के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर कर खुलासा किया था कि यही वो शख्‍स है जिसने उनका दिल चुरा लिया है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, उन्‍हें उनकी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया है. मुझे मेरा प्‍यार मिल गया है. ये दयालु इंसान मेरा है और मैं हमेशा के लिए उसकी हूं.’

बता दें कि अविका गौर चर्चित सीरियल बालिका वधू में अपने किरदार आनंदी के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उन्‍होंने ससुराल सिमर का, राजकुमार आर्यन और वीरपुरी की मर्दानी में भी नजर आ चुकी हैं. वह कई रिएलिटी शोज में भी दिख चुकी हैं. उन्‍होंने कई सुपरहिट तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों में काम किया है. वह बिग बॉस 11 में गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ इस तसवीर में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, आपने एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज कभी नहीं देखा होगा

Next Article

Exit mobile version