18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balika Vadhu 2 : अविका गौर निभाना चाहती हैं यंग आनंदी का रोल, कहा- प्रत्युषा बनर्जी ने मुझे रिप्लेस किया…

पॉपुलर शो बालिका वधू 2 में इस बार अविका गौर नजर नहीं आने वाली हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अगर उन्हें नये सीजन में यंग आनंदी का रोल ऑफर होता तो इसके लिए वो मना नहीं करती.

Balika Vadhu 2 : पॉपुलर शो बालिका वधू (Balika Vadhu) की शानदार सफलता के बाद निर्माता इसके दूसरे सीज़न के साथ पूरी तरह से नये कलाकारों के साथ आ रहे हैं. नया शो 9 अगस्त से शुरू होगा और इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है. पहले सीजन में अविका गौर (Avika Gaur) ने यंग आनंदी का रोल निभाया था. हालांकि इस सीजन में वो नहीं दिखाई देगी, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो बड़ी आनंदी का रोल जरूर निभाना चाहेंगी.

बालिका वधू में अविका गौर को प्रत्यूषा बनर्जी ने रिप्लेस किया था. शो में बड़ी आनंदी का रोल प्रत्यूषा ने निभाया था. हालांकि अविका ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. अब ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस पूछा गया कि क्या उन्हें बड़ी आनंदी की भूमिका निभाने का ऑफर किया गया था?

अविका गौर निभाना चाहती हैं यंग आनंदी का रोल

इस सवाल के जवाब में अविका ने बताया कि, हे भगवान! मुझे बालिका वधू 2 में बड़ी आनंदी का किरदार निभाना अच्छा लगता. मैं इसे जरूर करती. वहीं, अपने रोल में किसी और को देखने पर कैसा लगता है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये वैसा ही है जैसा कि मैंने शो छोड़ते वक्त महसूस किया था. जब प्रत्युषा बनर्जी ने शो में नई आनंदी के रूप में एंटर किया था. कैरेक्टर को जाने देना होता है. मुझे अपने किरदार से खुद को कैसे अलग करना है, आता है.’

इस वजह से नहीं कर सकती आनंदी को राल

अव‍िका ने बताया कि, अगर निर्माताओं ने मुझे बाल‍िका वधू 2 में बड़ी आनंदी का भूमिका की पेशकश की, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाता और होठों पर मुस्कान. मैं ये रोल जरूर करती पर इस वक्त मैं साउथ में अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को लेकर बिजी हूं. तो प्रैक्ट‍िकली ये नामुमक‍िन है.’

बता दें कि अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अविका अपनी ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अब तक बेइंतहा, लाडो- वीरपुर की मर्दानी, ससुराल सिमर का, खतरों के ख‍िलाड़ी 9, नागिन 3 जैसे शोज में नजर आ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें