Loading election data...

Balika Vadhu 2: ‘आनंदी’ बनकर शिवांगी जोशी ने लिया इंट्री, TRP लिस्ट में कमाल दिखा पाएगा शो?

सीरियल 'बालिका वधू 2' में आनंदी के रोल में शिवांगी जोशी ने इंट्री ले ली हैं. उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हो गए है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2021 8:46 AM
an image

Balika Vadhu 2: टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) के दूसरे पार्ट में शिवांगी जोशी की इंट्री हो गई हैं. शो ने 10 साल का गैप ले लिया है और बड़ी आनंदी बनकर शिवांगी ने इंट्री ले ली है. इसके अलावा एक्टर समृद्धा बावा और रणदीप राय भी शो में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. शो का लेटेस्ट एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है और एक्ट्रेस को देखकर फैंस काफी खुश हो गए है और इसपर अपने रिएक्शन दे रहे है.

कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बालिका वधू 2’ का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 10 साल बीत गए, बड़े हो गए आनंदी, जिगर और आनंद. देखिए बदले रिश्तों की ये नयी कहानी. वीडियो में शिवांगी जोशी कहती है, आगे की जो लंबी लड़ाई मुझे लड़नी है, उसके लिए हिम्मत जुटाने के लिए मेरा कॉलेज देखना बहुत जरूरी था.

इसके अलावा इस वीडियो में समृद्धा बावा और रणदीप राय की भी इंट्री दिखाई गई है. लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद फैंस तीनों एक्टर्स की खूब तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, शिवांगी जोशी ने आज के एपिसोड में कमाल कर दिया. मुझे उसका पहला एपिसोड बहुत पसंद आया. एक अन्य यूजर ने लिखा, आनंद और आनंदी की क्यूट लड़ाई… शिवि की परफॉर्मेस बहुत ही अच्छी लगी. इसके अलावा फैंस ने रणदीप और समृद्धा की भी तारीफ किया.

https://twitter.com/shivin_shipper7/status/1466091271164887044

गौरतलब है कि ‘बालिका वधू 2’ के लिए काफी पहले शिवांगी जोशी का नाम सामने आ गया था. हालांकि इस बारे में एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा था. अब फैंस उन्हें आनंदी के रूप में देखकर काफी खुश है. अब देखना होगा कि शिवांगी के आने से शो टीआरपी में धमाल मचा पाती है या नहीं.

Also Read: कैंडल, लाइट्स और गुलाब…रोमांटिक अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ सेलिब्रेट किया एनिवर्सरी, VIDEO

बता दें कि इससे पहले शिवांगी ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रोल में दिखती थी. इस रोल की वजह से एक्ट्रेस की पहचान घर-घर में बन गई थी.

Exit mobile version