14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balika Vadhu एक्टर ने Heena से अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात, कहा मैं समय बर्बाद . . .

बालिका वधू में जग्या की भूमिका में दिख चुके शशांक व्यास और एक्ट्रेस हीना परमार के लिंक अप्स की खबरें आ रही हैं. शशांक व्यास ने इस बात को लेकर कहा है कि हिना और उनके बीच ऐसी कोई बात नहीं है

बालिका वधू में जग्या की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले शशांक व्यास को हाल ही में अभिनेत्री हीना परमार से जोड़ा गया था. अभिनेता ने लिंक-अप अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि वे निराधार हैं.

हिना से लेकर अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

शशांक कहते हैं, “मैं वास्तव में नहीं जानता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं. मेरी हिना से कभी कोई बातचीत भी नहीं हुई! लोग ऑनलाइन देखी गई कुछ तस्वीरों के आधार पर चीजों के बारे में अनुमान लगाते हैं लेकिन मेरे पास हिना के साथ एक तस्वीर भी नहीं है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं. पिछले 24 घंटों में मैंने केवल चीजों को स्पष्ट करने के लिए किया है और अब मैं इससे थक गया हूं.”

‘जग्या’ के किरदार से विख्यात हुए शशांक व्यास

एक्टर, शशांक व्यास (Shashank Vyas), जो प्रत्यूषा बनर्जी, अनूप सोनी, सुरेखा सिकरी के साथ पॉपुलर टीवी शो ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) में ‘जग्या’ के किरदार को लेकर काफी मशहूर हुए. जब साल 2009 में शशांक एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे उस वक्त उन्होंने काम के लिए काफी धक्के खाए थे. शशांक ने इस बारे में बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि- ‘मैंने लगभग 285 ऑडिशन दिए या शायद उससे भी ज्यादा, उसके बाद मुझे ‘बालिका वधु’ में काम करने का मौका मिला.’

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं शशांक व्यास

शशांक व्यास का मानना है कि उन्हें अभी भी सोशल मीडिया की लत नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी निजी जि़ंदगी को तस्वीरों को पोस्ट करके या निजी जानकारी को ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया.

‘बालिका वधू’ की ‘दादी सा’ उर्फ दिग्गज ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का शुक्रवार 16 जुलाई 2021 को कार्डिएक अरेस्ट से निधन (Surekha Sikri Death) हो गया था. ‘बालिका वधू’ में जग्या का किरदार निभाने वाले शशांक व्यास (Shashank Vyas) ने सुरेखा सीकरी के निधन से बहुत ज्यादा दुखी थे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें