22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम

पॉपुलर टीवी शो ‘बालिका वधू’ तो लगभग सभी ने देखी ही होगी, इस सीरियल की छोटी सी आनंदी तो आपको याद होगी, उन्होंने बचपन में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. हालांकि अब आनंदी काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं.

लोकप्रिय टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी के रूप में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाली टीवी अभिनेत्री अविका गोर अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. बचपन में जितनी एक्ट्रेस मासूम लगती थी, अब बड़ी होकर उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस हो चुकी हैं. उनकी अदाओं पर फैंस फिदा हो जाते हैं. वर्तमान में वह टीवी की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं. बालिका वधू के बाद अविका ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’, ‘झलक दिखला जा 5’, और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि इन-दिनों एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

अविका गौर की बोल्ड फोटोज वायरल

अविका गौर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जो उनकी तसवीरों का इंतजार करते हैं. अविका एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है, जिसमें वह बला सी खूबसूरत लगती है. हाल ही में अविका ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ब्रालेट पहने कुछ तसवीरें शेयर की. इनमें उन्होंने ब्रालेट टॉप के साथ ब्लू जींस को पेयरअप किया था. फैंस उनकी अदाओं की तारीफ करते नहीं थके. एक यूजर ने लिखा, ”ये आनंदी तो काफी बड़ी हो गई… हॉट”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आपका स्टाइल और आपकी खूबसूरती बहुत अच्छी है मैडम”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बोल्ड फोटोज से होश उड़ा दिया”.

अविका ने ऐसे किया खुद को फिट

हालांकि अविका गोर बचपन में काफी मोटी थी, उन्होंने डायट और वर्कआउट कर अपने आप को फिट किया. उन्होंने बढ़े हुए वजन को लेकर बात भी की थी. जिसमें कहा था, पहले वो जिस तरह की दिखती थी, वह खुद से प्यार नहीं करती थी और उन्हें डांस तक करना पसंद नहीं था. बता दें कि अविका गोर ने अपने करियर की शुरुआत बालिका वधू से की और बाद में दीपिका कक्कड़ के साथ ससुराल सिमर का में अभिनय किया. वह एक रियलिटी टीवी शो, झलक दिखला जा के सीजन 5 में भी दिखाई दीं.

Also Read: MMS लीक होने से लेकर पाकिस्तानी हसीना को डेट करने तक, विवादों का हिस्सा रहे हैं अमीषा पटेल के भाई अश्मित
https://www.instagram.com/p/Cn1rMyvsdGV/
इस फिल्म में आएंगी नजर

उन्होंने पाठशाला और तेज जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी एक भूमिका निभाई. बाद में, उन्होंने उय्याला जम्पाला के साथ तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत की. अब, वह दक्षिण फिल्म उद्योग में काफी स्थापित नाम है. वर्तमान में, अभिनेत्री 1920- हॉरर्स ऑफ द हार्ट के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने की तैयारी कर रही है. फिल्म महेश भट्ट द्वारा लिखी गई है और इसमें राहुल देव, बरखा बिष्ट और कई अन्य कलाकार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें